– तालाब, सरकारी जमीन व कुआं होगा अतिक्रमण मुक्त
प्रतिनिधि, सन्हौला
सन्हौला बाजार में बालम पोखर में भू-माफिया द्वारा रातों-रात मिट्टी भरकर तालाब की जमीन, पास स्थित सरकारी कुआं, और गांव का पानी निकासी का नाला पर कब्ज़ा करने वालों की जमीन की जल्द ही नापी होंगी. नापी के बाद यदि वह बालम पोखर को भरने का मामला आयेगी तो उस पर अंचल द्वारा कार्यवाही होंगी.जानकारी के अनुसार बालम पोखर को कुछ भू माफिया द्वारा मिट्टी भर कर कब्जा कर लिया है. इसको लेकर कुछ दिन पूर्व ही ग्रामीणों ने बबाल मचाया था. सन्हौला सीओ रजनीश चंद्र राय ने बताया कि पास के रैयतों को उक्त जमीन की नापी का आदेश दिया गया है. नापी के बाद ही पता चल पायेगा कि बालम पोखर में कितनी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है