भागलपुर भागलपुर शहर के कई सड़कों पर मंगलवार को दिन भर जाम लगा रहा. सुबह दस से जाम की स्थिति बननी शुरू हुई और दोपहर 12 बजे तक जाम लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया था. तेज धूप और भीषण गर्मी में सड़क पर जाम के कारण रूकावटों को झेल पाना राहगीरों के लिए मुश्किल हो रहा था. शहर के डिक्शन मोड़, पटल बाबू रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, स्टेशन चौक से ततारपुर, मोजाहिदपुर थाना से बाल्टी कारखाना तक लोगों को सुबह दस बजे से दोपहर बाद तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है