टीएमबीयू के पेंशनर संघर्ष मंच ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कुलपति प्रो जवाहर लाल के खिलाफ तीखा हमला बोला. मंच ने सात मई को विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह की मध्यस्थता में कुलपति से हुए समझौते के बाद मिले आश्वासन को पूरा नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी. मंच का कहना है कि 30 दिन बीत जाने के बावजूद सात सूत्री मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी, जो पेंशनरों साथ प्रताड़ना की पराकाष्ठा है. प्रेस वार्ता में सह संयोजक अमरेंद्र झा ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या एसओ पेंशन और राजभवन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी जानबूझकर कुलपति के आदेशों की अवमानना कर रहे हैं. आरोप लगाया कि रिटायरमेंट के 25 और मृत्यु के 16 वर्ष बाद भी दिवंगत पेंशनरों के एरियर भुगतान लटका हुआ है. नोडल अधिकारी पेंशन से जुड़े मामलों को रोज नई उलझनों में फंसाकर लटकाते हैं और विवि प्रशासन आंख बंद कर बैठा है. मंच ने विवि प्रशासन को 11 जून तक की मोहलत देते हुए चेताया कि यदि तय तारीख तक मांगों पर अमल नहीं हुआ, तो 12 जून से कुलपति कक्ष के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा. साथ ही कुलाधिपति को कुलपति की विदाई की मांग वाला विशेष संदेश भेजा जाएगा. प्रेस वार्ता में सह संयोजक अमरेंद्र झा, संयोजक डॉ पवन सिंह, प्रो डॉ भवना झा, डॉ चंद्रेश मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है