पीरपैंती, प्रतिनिधि
पीरपैंती बाजार को बाखरपुर, बाबुपुर दियारा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को टूटे कई महीने बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से लोगों में नराजगी है.दियारा की लाइफलाइन कही जाने वाली इस सड़क को लेकर वर्तमान विधायक ललन कुमार ने कई बार इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया है.लोग इतने परेशान हैं कि अब उम्मीद छोड़ चुके हैं कि यह पुल बनेगा कि नहीं.सबसे ज्यादा परेशानी रोगी को लाने ले जाने में हो रही है. इसके अलावा स्कूली बच्चों को घूम कर आना पड़ता है. कई ऐसे किसान है जो दियारा में अपनी फसल उपजाकर पीरपैंती बाजार ,सुंदरपुर, शेरमारी बाजार में आकर बिक्री करते थे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
तेज धार में बाढ़ के समय बह जाने के बाद विभाग की तरफ से बताया गया था कि जल्द ही डायवर्जन बना लिया जाएगा लेकिन वह भी नहीं ढंग से बन पाया. लोगों ने अपने निजी खर्चे से एक बांस का पुल बनाया था जो बड़ी गाड़ियों को आर पार करने में नाकाफी था. लोगों ने बताया कि जल्द से जल्द अगर पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो वह अपने इलाकों में चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों से जवाब मांगेंगे. चौखंडी पुल को लेकर जमीन दाता के पुत्र अमित सिंह ने कहा कि सड़क और चौखंडी पुल मेरे पिता स्वर्गीय ददन सिंह द्वारा मौखिक दान में दिया गया था ताकि दियारा वासियों का सुचारू रूप से आवागमन हो सके. 20 मार्च को उनका देहांत हो गया. उन्होंने मांग की है कि पुल का नाम उनके पिता के नाम से हो.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है