प्रतिनिधि, पीरपैंती
प्रखंड के हरदेवचक पंचायत अंतर्गत कमलचक यादव टोला में बंदर के काटने से कई व्यक्ति जख्मी हैं. बंदर काले मुंह वाला है और लोगों ने वन विभाग से गुहार लगायी है. बंदर के काटने से भूपनारायण यादव, सुमित्रा देवी, सुगनी कुमारी, मनोज कुमार, संतोष कुमार, त्रिभुवन यादव, विकास कुमार के साथ लगभग 10 लोग घायल हैं. कुछ लोगों ने फिर पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया कुछ लोग निजी अस्पतालों में इलाज कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बीडीओ अभिमन्यु कुमार को तत्काल सूचना दी गयी है.शुक्रवार सुबह भी बंदर ने एक छोटे से बच्चे को काट लिया उसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में बच्चे को लेकर पीरपैंती रेफरल अस्पताल उसकी मां पहुंची. ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को एक आवेदन दिया गया है जिसे वनरक्षी राकेश यादव, वनपाल पूनम कुमारी ने लेकर अपने उच्च अधिकारियों को फॉरवर्ड कर दिया. सरपंच पति डोमन यादव ने कहा कि लोग भयाक्रांत हैं. काम भी चोरी-छिपे कर रहे हैं. मौके पर रंजीत कृष्णा, राजेश तिवारी, गोरख यादव, नागेंद्र यादव, गणेश यादव ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है