स्थानीय पुलिस प्रशासन की उदासीन रवैये से जगदीशपुर बाजार में आये दिन जाम से लोग परेशान हो रहे हैं. रविवार को भी जगदीशपुर बाजार में दिनभर रुक-रुक कर जाम लगता रहा. जगदीशपुर बाजार के समीप कोकरा नदी पुल तथा सन्हौला मोड़ के पास सबसे अधिक वाहन फंसे रहे. जाम में फंसे लोग चिलचिलाती धूप में परेशान रहे. इन दिनों इस मार्ग पर दोनों तरफ से बड़े छोटे वाहनों का दबाव इस कदर रहता है कि अचानक जाम लग जाता है. रात आठ बजे तक रुक-रुक कर जाम लगता व छूटता रहा.[
सुलतानगंज -मुंगेर मुख्य सड़क पर जाम से परेशानी
सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य सड़क पर एनएच सड़क निर्माण कंपनी के कार्य में सुस्ती से कुछ भाग में बची सड़क निर्माण नहीं होने से जाम से लोग परेशान हो रहे हैं. जहांगीरा के समीप जाम लगता है. जाम में फंसे लोग परेशान होते हैं. वाहनों का दबाव इस सड़क पर अधिक है. स्थानीय लोगों के पहल पर जाम हटाया जाता है. जाम हटने के बाद यातायात सामान्य होता है. लोगों ने बताया कि जाम नियमित लगता है. निर्माण कार्य में लगे कंपनी को चाहिए कि दोनों ओर अपना आदमी दे कर वाहन पास कराये, तो जाम से निजात मिल जायेगा. कमरगंज पंचायत के मुखिया भरत कुमार ने बताया कि एनएच सड़क निर्माण थोड़ी दूर बना कर कुछ भाग में नही बनाया गया है, जिससे सड़क पर बराबर जाम लग जा रहा है. मुखिया ने बताया कि एक साइड एक हजार व दूसरे साइड दो सौ मीटर का कार्य नहीं होने से परेशानी है. कार्य को तेज गति से कर निर्माण कार्य पूरी करने की मांग की, जिससे लोगों को परेशानी से निजात मिल सके.अज्ञात वाहन के टक्कर से एक व्यक्ति की मौत
नवगछिया परवत्ता थाना के विक्रमशिला सेतु पर स्कूटी को अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता के नवेस पासवान का पुत्र भीमा पासवान है. अज्ञात वाहन ने स्कूटी को विक्रमशिला सेतु के पाया नंबर 112 पर टक्कर मार दी, जिससे भीमा पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है