25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. ट्रिपिंग व वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से लोग रहे परेशान

बारिश के प्रभाव से दूसरे दिन भी शहर की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही.

वरीय संवाददाता, भागलपुरएक दिन पूर्व तेज हवा के साथ आयी बारिश से शुक्रवार को भी शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली की समस्या रही. दिन भर ट्रिपिंग की समस्या लगी रही. दिन के करीब 2.45 बजे सिकंदरपुर में वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से लोग परेशान रहे. वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के कारण लोगों को अपने घरों के उपकरण को बंद रखना पड़ा. शिकायत के बाद बिजली कर्मी लगभग एक घंटे के बाद मौके पर पहुंचे. इसके बाद फॉल्ट को ठीक किया, तब इलाके में शाम करीब 5 बजे बिजली दुरुस्त हो सकी है. इस बीच लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. वहीं, शिवपुरी कॉलोनी में दिन के 3 बजे फेज उड़ने से कई घरों की बिजली गुल रही. मौलानाचक में दिन के 11 बजे फेज उड़ने से चार घंटा बिजली गुल रही. कमलनगर में सुबह के 8.45 बजे फेज उड़ गया. शिकायत के बाद दिन के लगभग 11.45 बजे फेज को ठीक किया गया तब लोगों को राहत मिली. कुतुबगंज में सुबह के 8.30 बजे फेज उड़ गया. इसके बाद इलाके में सुबह के 10.30 बजे बिजली ठीक हुई.

फ्यूज कॉल : 200 से अधिक बिजली की शिकायत

तेज हवा व बारिश के बाद फ्यूज कॉल सेंटर पर शुक्रवार की शाम 4 बजे तक लगभग 200 शिकायतें आयी. ज्यादातर लोगों की बिजली पोल से खराब रही. हालांकि, बारिश के बाद बिजली कर्मियों ने फॉल्ट को ठीक करना शुरू कर दिया था. खलीफाबाग, मिरजान, खंजरपुर, तिलकामांझी, सुरखीकल सहित कई इलाकों के लोगों का पोल से बिजली खराब रहा. शुक्रवार को तिलकामांझी के पास ट्रांसफार्मर से एसटी उड़ जाने के कारण तिलकामांझी, सुरखीकल, खानपट्टी में लो-वोल्टेज की समस्या बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel