नाथनगर मुख्य बाजार बुधवार को घंटों जाम रहा. बताया जा रहा है कि ललमटिया थाना क्षेत्र में 12 चक्का ट्रक नो इंट्री में प्रवेश कर गया, जिस कारण एनएच 80 पर जाम लगा गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. दर्जनों स्कूली बच्चे घर जाने के दौरान स्कूल वाहन में फंसे रहे. तेज धूप होने कारण लोगों को जाम से निकलने में बहुत परेशानी हुई. इतने भीषण जाम लगने व ललमटिया तथा नाथनगर थाना रोड पर रहने के बाद भी एक भी पुलिसकर्मी ललमटिया चौक पर नहीं थे. लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया था. खूद से जद्दोजहद कर लोग अपने गणतव्य तक गये. टोटो चालक सड़क पर एक तरफ से तीन लाइन लगाकर मनमानी करते दिखे. जाम में फंसे लोगों ने बताया कि यह आज का सिर्फ मसला नहीं, हर दिन नाथनगर में ऐसा ही भीषण जाम हमलोग झेलते हैं. एक भी पुलिसकर्मी न तो ललमटिया चौक पर रहते है और न ही मारवाड़ी पट्टी चौक पर. ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने पत्रकारों को बताया कि स्थाई ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती नाथनगर के सभी चौक चौराहों पर आवश्यक है. जब कभी भीषण जाम लगता है तो थाने से पुलिस बल भेजकर जाम हटाने का हर संभव प्रयास किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है