सुलतानगंज थाना रोड़ में रविवार को भीषण जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. भीषण गर्मी में थाना रोड में जाम से वाहन चालक व आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सड़क पर अतिक्रमण से जाम लगने का सिलसिला लगा रहता है. स्वंय के प्रयास से जाम को हटाया जा सका. बायपास एवं स्टेशन रोड में भी जाम से लोग परेशान होते है. स्थानीय लोगों जाम से निजात दिलाने की मांग प्रशासन से की. सीओ रवि कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार प्रसार कराया गया है. जल्द ही अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा.
प्वाइजनिंग मामले में युवक रेफर
सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में रविवार को एक सस्पेक्टेड प्वाइजनिंग मामले में कमराय गांव से एक युवक कालीचरण दास को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. स्वास्थ्य कर्मी के अनुसार युवक क्या खाया है, इसके बारे में जानकारी नहीं दी गयी.युवक को नंगा कर पीटा
बिहपुर प्रखंड के बिहपुर-जमालपुर पंचायत के मो बबलू के बेटे मो अरसरफ को देर शाम 10 बजे के करीब बाहर के कमा कर लौटने के क्रम में बिहपुर स्वराज आश्रम के करीब कुछ आपराधिक तत्वों ने नंगा कर मारपीट की व बेहोशी की अवस्था में रात एक बजे के करीब रेलवे पटरी पर लिटा दिया. किसी बच्चे के देखने पर परिवार को सूचित किया गया. पिता घटनास्थल पर पहुंच असरफ जी जान बचायी. इलाज के क्रम में बिहपुर पीएचसी पहुंचे असरफ ने बताया की जमालपुर के नेपाली समेत उसके ही परिवार के 10 से 15 लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. जब बिहपुर थाना प्रभारी के बात की गयी, तो उन्होंने बताया की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त नही हुआ है.आवेदन मिलने पर जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.
शराब के साथ एक गिरफ्तार, बाइक जब्त
सन्हौला अमडंडा थाना की पुलिस ने गश्ती के क्रम में वाहन जांच के दौरान सुरमनिया मोड़ के पास झारखंड से शराब लेकर बाइक से आ रहे एक युवक को 21 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को देख युवक बाइक गिरा कर भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया है. पकड़ा गया युवक नवगछिया खरीक थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव का दुर्गेश मंडल है. शराब लेकर घर जा रहा था. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है