भागलपुर
मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत भागलपुर के चार प्रखंडों में नये स्टेडियम निर्माण कराने की अनुमति मिल गयी है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत खेल विभाग बिहार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के माध्यम से जिला खेल पदाधिकारी द्वारा नये स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्ताव विभाग में भेजा गया था. इस बाबत विभाग ने चार जगहों पर दो करोड़ से अधिक की लागत से स्टेडियम निर्माण की योजना को स्वीकृति प्रदान की है.
चार प्रखंड में बनेगा स्टेडियम
जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि नाथनगर के हाई स्कूल शाहपुर में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम निर्माण के लिए दो करोड़ सात लाख 52 हजार रुपये, सन्हौला के ताड़र महाविद्यालय में 200 मीटर ट्रैक युक्त स्टेडियम निर्माण के लिए दो करोड़ पांच लाख 92 हजार, गोराडीह के उच्च विद्यालय विरनौद के मैदान में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम निर्माण के लिए दो करोड़ सात लाख 52 हजार व रंगरा चौक के साधुआ चापर प्राथमिक विद्यालय में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम निर्माण को लेकर दो करोड़ तीन लाख 53 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग द्वारा दी गयी है. जिलाधिकारी द्वारा भवन निर्माण निगम के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि स्टेडियम निर्माण के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि स्टेडियम निर्माण शीघ्र कराकर खिलाड़ियों को समर्पित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है