22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जिले के चार प्रखंडों में नये स्टेडियम निर्माण की मिली अनुमति

मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत भागलपुर के चार प्रखंडों में नये स्टेडियम निर्माण कराने की अनुमति मिल गयी है.

भागलपुर

मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत भागलपुर के चार प्रखंडों में नये स्टेडियम निर्माण कराने की अनुमति मिल गयी है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत खेल विभाग बिहार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के माध्यम से जिला खेल पदाधिकारी द्वारा नये स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्ताव विभाग में भेजा गया था. इस बाबत विभाग ने चार जगहों पर दो करोड़ से अधिक की लागत से स्टेडियम निर्माण की योजना को स्वीकृति प्रदान की है.

चार प्रखंड में बनेगा स्टेडियम

जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि नाथनगर के हाई स्कूल शाहपुर में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम निर्माण के लिए दो करोड़ सात लाख 52 हजार रुपये, सन्हौला के ताड़र महाविद्यालय में 200 मीटर ट्रैक युक्त स्टेडियम निर्माण के लिए दो करोड़ पांच लाख 92 हजार, गोराडीह के उच्च विद्यालय विरनौद के मैदान में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम निर्माण के लिए दो करोड़ सात लाख 52 हजार व रंगरा चौक के साधुआ चापर प्राथमिक विद्यालय में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम निर्माण को लेकर दो करोड़ तीन लाख 53 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग द्वारा दी गयी है. जिलाधिकारी द्वारा भवन निर्माण निगम के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि स्टेडियम निर्माण के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि स्टेडियम निर्माण शीघ्र कराकर खिलाड़ियों को समर्पित किया जा सके.

खेल मैदान पर सुविधाएं भी उपलब्ध होगी

खेल पदाधिकारी ने बताया कि स्टेडियम निर्माण होने से भागलपुर के खिलाड़ियों के सुनहरे सपने को पंख लेगेंगे. इसके पूर्व सबौर प्रखंड में उच्च विद्यालय बहादुरपुर में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराया गया था. सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज मैदान, उदाडीह फुटबॉल मैदान, शाहकुंड के उच्च विद्यालय अंबा खेल मैदान, पीरपैंती के उच्च विद्यालय मलिकपुर एवं उच्च विद्यालय खवासपुर के मैदान, कहलगांव के उच्च विद्यालय मथुरापुर में, नवगछिया प्रखंड में साहू उच्च विद्यालय साहू परबत्ता में, गोपालपुर सैदपुर हाईस्कूल खेल मैदान, जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च विद्यालय में खेल मैदान में स्टेडियम का निर्माण कराया गया है. शेष नारायणपुर के नगर उच्च विद्यालय, खरीक के हाईस्कूल खरीक व इस्माइलपुर प्रखंड के परबत्ता खेल मैदान पर नये स्टेडियम निर्माण के लिए भी विभाग में प्रस्ताव भेजा गया है. इसे लेकर विभाग में स्वीकृति की कार्रवाई चल रही है. इस तरह जिले के 16 प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण के लिए विभाग में प्रस्ताव भेजी गयी है. बताया कि शीघ्र ही सभी प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम निर्माण का लक्ष्य पूरा हो जायेगा. साथ खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत भी भागलपुर के कई खेल मैदान में खेल अवसंरचना निर्माण के लिए भी प्रस्ताव विभाग में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel