22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पार्ट थ्री का रिजल्ट नहीं आने से पीजी में नामांकन की प्रक्रिया अटकी

टीएमबीयू में ओल्ड कोर्स पार्ट थ्री का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किये जाने से छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है. सत्र 2025-27 के तहत नामांकन की प्रक्रिया विवि में अबतक शुरू नहीं हो सकी है.

टीएमबीयू में ओल्ड कोर्स पार्ट थ्री का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किये जाने से छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है. सत्र 2025-27 के तहत नामांकन की प्रक्रिया विवि में अबतक शुरू नहीं हो सकी है. दूसरी तरफ पार्ट थ्री के छात्र-छात्राएं रिजल्ट प्रकाशित करने की जानकारी लेने बुधवार को विवि पहुंचे थे. इसी क्रम में विवि को बंद कराये जाने से विद्यार्थियों को लौटना पड़ा. छात्र-छात्राओं ने कहा कि ओल्ड कोर्स पार्ट थ्री की परीक्षा समाप्त होने से एक माह से ज्यादा समय बीत चुका है. रिजल्ट नहीं आने से पीजी में नामांकन नहीं करा पा रहे हैं. जबकि जुलाई में नये सत्र की पढ़ाई शुरू होती है.

उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि पार्ट थ्री कॉमर्स संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. साइंस संकाय का एक-दो दिन और 25 जुलाई तक आर्ट्स संकाय का रिजल्ट जारी करने का प्रयास किया जायेगा. वहीं, डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि पार्ट थ्री का रिजल्ट आने के दो दिन में पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

बीएड के छात्रों को रिजल्ट का इंतजार –

बीएड सत्र 2023-25 फाइनल ईयर की परीक्षा समाप्त होने से एक माह से ज्यादा समय गुजर चुका है, लेकिन रिजल्ट नहीं आया है. बीएड के छात्रों ने कहा कि फाइनल ईयर का रिजल्ट जल्द नहीं आता है, तो टीआर-फोर परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित हो सकते हैं. छात्र-छात्राओं ने विवि प्रशासन से जल्द रिजल्ट प्रकाशित करने का अनुरोध किया है. दूसरी तरफ परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि बीएड के रिजल्ट प्रकाशन को लेकर प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel