टीएमबीयू ने पीजी सत्र 2024-26 सेमेस्टर टू व सत्र 2023-25 सेमेस्टर चार की परीक्षा शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दी है. सेमेस्टर टू की 24 जून व सेमेस्टर चार की दो जुलाई से परीक्षा शुरू होगी. सेमेस्टर टू की परीक्षा एक पाली में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक होगी. जबकि चार की परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. इसे लेकर परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि सभी पीजी विभागों को परीक्षा को लेकर पत्र भेजा गया है. परीक्षा शेड्यूल –
सेमेस्टर टू –
24 जून सीसी-पांच
27 जून सीसी- छहएक जुलाई सीसी-सात
आठ जुलाई सीसी- नौ
11 जुलाई एईसी-वनसेमेस्टर चार –
दो जुलाई ईसी-वन
पांच जुलाई ईसी- टूनौ जुलाई जीई-वन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है