टीएमबीयू के पीजी विभागों में एनएसएस इकाई की गठन को लेकर एक दशक से मांग की जा रही थी. इसे लेकर पीजी के छात्र-छात्राओं ने कई बार विवि में आवेदन भी दिये थे. अब उनका सपना पूरा होने जा रहा है. पीजी स्तर पर सामाजिक विज्ञान संकाय में एनएसएस की पहली इकाई संचालित होगी. यहां के छात्र-छात्राएं अब सामाजिक सरोकार से जुड़े सकेंगे. कुलपति प्रो जवाहर लाल के आदेश पर 12 जुलाई यानी विवि के स्थापना दिवस पर इसकी शुरुआत होगी.
30 और एनएसएस यूनिट गठित करने की तैयारी
टीएमबीयू के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में और 30 नये एनएसएस यूनिट शुरू करने की कवायद की जा रही है. इसे लेकर विवि एनएसएस के समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. कहा कि वर्तमान में कॉलेजों में 25 एनएसएस यूनिट संचालित है, लेकिन कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक रहने से एनएसएस से जुड़ नहीं पा रहे हैं. लिहाजा 30 और नया यूनिट कॉलेजों में गठन किया जायेगा. इसे लेकर कॉलेजों की सूची भी सचिव को भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है