टीएमबीयू में दो साल बाद एक बार फिर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए) की पढ़ाई शुरू हो सकती है. राजभवन ने इसकी मंजूरी दे दी है. इस बाबत पीजी बॉटनी विभाग के अंतर्गत विवि के बायोइनफॉरमैटिक्स सेंटर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सत्र 2025-26 के तहत नामांकन लिया जायेगा. इस आशय का पत्र सेंटर से विवि प्रशासन सहित रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू, सीसीडीसी को भेजा गया है. सेंटर से भेजे गये आवेदन के अनुसार पीजीडीसीए में नामांकन के लिए 21 जुलाई तक आवेदन व टेस्ट 22 को होगी. रिजल्ट प्रकाशन 25 व 31 जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा. एक अगस्त से क्लास होगी. बताया जा रहा है कि वर्ष 2023 से ही पीजीडीसीए की पढ़ाई विवि में बंद है. इस बाबत सेंटर के प्रभारी निदेशक ने पत्र में इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि पीजीडीसीए की पढ़ाई की मांग विद्यार्थी के बीच ज्यादा है. कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्राएं स्कूल में कंप्यूटर के शिक्षक बन सकते है. साथ ही लाइब्रेरियन की नौकरी की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी भी इस कोर्स में नामांकन लेते है. सेंटर में संचालित बीसीए की पढ़ाई हो जायेगी बंद
सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार टीएमबीयू में 18 जुलाई से शुरू हो रही बीसीए सेमेस्टर छह की परीक्षा के बाद कोर्स बंद हो जायेगा. बताया जा रहा है कि विवि में पूर्व में हुए सिंडिकेट की बैठक में बीसीए की पढ़ाई बंद करने का निर्णय लिया गया था. सूत्रों के अनुसार इस दिशा में सेंटर को विवि से अबतक कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है