सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के फेज वन का काम लगभग पूरा हो गया है. यात्री सुविधा को लेकर फेज वन का काम पूरा कर लेने की जानकारी मालदा मंडल डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बुधवार को सुलतानगंज पहुंचने पर दी. डीआरएम ने कहा कि फेज वन के तहत बाहर का कुछ काम, रंगरोगन, 12 मीटर एफओबी का कार्य प्रगति पर है, जिसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. फुट ओवर ब्रिज का निर्माण श्रावणी मेला के पहले पूरा करने का लक्ष्य है. डीआरएम ने सुलतानगंज स्टेशन का विस्तार से निरीक्षण कर कई जानकारी ली. अमृत भारत योजना के कार्यों की समीक्षा की. स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, रौशनी आदि यात्री सुविधा की जानकारी ली. ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन देखा. निरीक्षण के दौरान जहां जो कमी है, उसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
सर्कुलेटिंग एरिया का होगा विस्तार
डीआरएम ने निरीक्षण के बाद बताया कि पार्किंग की सुविधा को लेकर सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया जायेगा. राज्य सरकार से जमीन को लेकर रिक्वेस्ट भेजा गया है.जमीन मिल जाती है, तो अच्छे तरीके से डेवलप किया जायेगा. श्रावणी मेला में सुविधा होगी. उन्होने कहा कि अमृत भारत स्टेशन के तहत हो फेज टू का कार्य जो करना है, उसे देखा गया है. कार्य करने को लेकर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द फेज टू का काम शुरू होगा. डीआरएम ने कहा कि श्रावणी मेला में कांवरियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, इसको लेकर कई कार्य हुए है. चार व पांच नंबर प्लेटफार्म का काम फंड मिलने के बाद शुरू करने की बात बतायी .अकबरनगर में जाम की समस्या को लेकर केबिन समीप आरओबी का प्रस्ताप भेजा गया है. स्वीकृत होने के बाद काम होगा. मौके पर मालदा मंडल के पदाधिकारी, सुरक्षा अधिकारी व जवान मौजूद थे.पीडब्ल्यूडी सड़क में धसान
गोपालपुर तिनटंगा करारी -सैदपुर-नवगछिया पीडब्ल्यूडी सड़क के पोखरीया चौक के निकट धसान होने से अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने धसान के चारों ओर ईंट रखा है. हालांकि बड़े वाहनों के आने-जाने में परेशानी हो रही है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार तत्काल मरम्मत करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है