– 54.55 लाख रुपये खर्च कर लगायेगा प्लेटफॉर्म, ड्रेनेज व सोकपिट सहित हैंडपंप- 55 जगहों को हैंडपंप लगाने के लिए किया चिह्नित
– तीन महीने में काम पूरा करने की तिथि की है निर्धारित, एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरूवरीय संवाददाता, भागलपुर
बरसात के इस मौसम में भी गांव-टोलों में जल संकट की स्थिति बनी हुई है. ऐसे समय में पीएचइडी के पश्चिमी डिवीजन को अब जाकर हैंडपंप लगाने की योजना याद आयी है. विभाग ने प्रक्रिया शुरू तो कर दी है लेकिन इसका लाभ लोगों को तुरंत नहीं मिलने वाला है. चिह्नित इलाकों में लोगों को हैंडपंप से पानी मिलने में कम से कम तीन महीने या उससे अधिक का समय लग सकता है. फिलहाल, विभाग में सिर्फ कागजी काम शुरू हुआ है. अभी निविदा प्रक्रिया पूरी होनी बाकी है. उसके बाद ठेका एजेंसी की बहाली होगी, फिर उसे वर्क ऑर्डर दिया जायेगा. इन सभी प्रक्रियाओं में ही एक से डेढ़ महीना लग जायेगा. उसके बाद जब एजेंसी काम शुरू करेगी, तो फिर हैंडपंप लगाने, गहरायी मापने, ड्रिलिंग और फिटिंग जैसे काम में भी तीन महीने तक का समय लग सकता है. ऐसे में जिन टोले-मुहल्लों में लोग अभी पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहां राहत मिलने में देरी तय है. इस प्रोजेक्ट पर विभाग करीब 54.55 लाख रुपये खर्च करने की योजना बनायी है.
हैंडपंप लगाने के लिए 55 जगहों को किया चिह्नित
पीएचइडी ने हैंडपंप लगाने के लिए 55 जगहों को चिह्नित किया है. काम दो चरणों में होगा. पहले चरण में 28 और दूसरे चरण में 27 जगहों पर होगा. हालांकि, बताया जा रहा है कि ठेका एजेंसी चयनित होगी, तो सभी जगहों पर एक साथ काम शुरू किया जा सकता है.हैंडपंप के साथ ड्रेनेज, प्लेटफॉर्म व सोक पिट होगा काम
विभाग हैंडपंप के साथ ड्रेनेज, प्लेटफॉर्म व सोकपिट बनायेगा. ताकि, हैंडपंप के पानी का लेयर कांस्टेंट बनी रहे. इधर, विभाग की ओर से अपनायी जा रही निविदा का तकनीकी बिड 22 जुलाई को खोली जायेगी. इसमें सफल एजेंसियों को लेकर वित्तीय बिड खोली जायेगी. जिनके नाम से फाइनेंशियल बिड खुलेगी, उन्हें वर्क ऑर्डर दिया जायेगा. निविदा भरने की अंतिम तिथि 21 जुलाई निर्धारित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है