फूले-आंबेडकर जयंती समारोह में बोले दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक रहे डॉ लक्ष्मण यादव व सामाजिक कार्यकर्ता राखी रावण
समारोह में प्रदेशभर के 3000 से अधिक चिकित्सक, शिक्षक, प्रशासनिक पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा
युवाओं को खासकर नयी पीढ़ी के लोगों को बहुजनों के नायक संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की विरासत को याद रखना होगा. जब तक अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई रहेगी, तब तक ज्योतिबा फूले व डॉ आंबेडकर बहुजनों के नायक रहेंगे. संघर्ष के नायक के रूप में ज्योतिबा फूले, सावित्री बाई फूले, जगदेव बाबू, लल्लई सिंह यादव, कर्पूरी ठाकुर व डॉ आंबेडकर हमेशा याद किये जायेंगे. उक्त बातें रविवार को टाउन हॉल में आयोजित फूले-आंबेडकर जयंती समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक रहे डॉ लक्ष्मण यादव ने मुख्य वक्ता के रूप में कही. डॉ लक्ष्मण यादव ने कहा कि वैचारिक कार्यक्रम की शक्ल में इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश भर के लोगों का जुटान सराहनीय है. नयी पीढ़ी को जगाने की जरूरत है, उन्हें यह बताने की जरूरत है कि डॉ आंबेडकर कौन थे, फूले कौन थे, कर्पूरी ठाकुर कौन थे. इनलोगों ने केवल दलित व पिछड़ों के लिए काम नहीं किया, बल्कि महिलाओं व अन्य जाति के दबे-कुचले लोगों के मुक्ति का मार्ग खोला. आज लड़कियां पढ़ रही हैं. नौकरी कर रही है. दुनिया के अन्य देश के लोग विज्ञान के सहारे आगे बढ़ रहे हैं, तो देश के युवा पाखंड के चक्कर में पीछे जा रहे हैं. किसी के जन्मदिन व अन्य आयोजन में गिफ्ट के रूप में महापुरुर्षों की किताबें भेंट करनी परंपरा बनायें. नौजवानों को किताब पढ़ने के लिए प्रेरित करें. नहीं तो किताब नहीं बचेगी. कार्यक्रम में 3000 से अधिक संख्या में चिकित्सक, शिक्षक, प्रशासनिक पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुरेश प्रसाद ने की, तो कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ सतीश कुमार ने किया. मंच का संचालन डॉ रूबी ने किया.डॉ आंबेडकर का हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान : राखी रावणसह वक्ता के रूप में दिल्ली की सामाजिक कार्यकर्ता राखी रावण ने शिरकत की और कहा कि डॉ आंबेडकर नहीं होते तो, तो महिलाएं आज इस सभा में नहीं होती, किसी बड़े पद व महत्वपूर्ण विभाग में नहीं होती. उनकी देन है कि अंतरिक्ष में महिलाएं पहुंच रही हैं, हर क्षेत्र में महिलाएं व बहुजन समाज के लोग अपनी बेहतर उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. डॉ आंबेडकर का हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगादान है. स्कूली छात्राओं ने सावित्री बाई फूले पर आधारित नृत्यनाटिका का मंचन किया. निर्देशन संजय पासवान ने किया.
समारोह में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रॉक्टर डॉ विलक्षण रविदास, टीएनबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आरसीपी वर्मा, पूर्व कुलपति डॉ क्षेमेन्द्र सिंह, प्रो फारूक अली, प्रधान सचिव डॉ सतीश, डॉ डीपी सिंह, अखिलेश्वर पासवान, गणेश दत्त कुशवाहा, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, मनोज कुमार कुशवाहा, डॉ आशीष, डॉ योगेंद्र, ई डीपी मोदी, आंबेडकर विचार विभाग के एचओडी डॉ संजय रजक, मनोज कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, पूर्व पार्षद प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह, रमण साह, संजय पासवान, अलीम अंसारी, रिंकु यादव, भाकपा माले के गौरीशंकर राय, आइसा के प्रवीण कुशवाहा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है