शहर में महिलाओं के लिए विशेष रूप से पिंक बस सेवा की शुरुआत गुरुवार से हुई. बस का संचालन दो रूट पर किया गया. इनमें चंपानगर से मायागंज और जगदीशपुर से सबौर कृषि कॉलेज रूट पर दो बसें चली. दोनों बसों ने दो दो फेरे लगाये. पहले दिन पिंक बस पर कम संख्या में महिलाएं पैंसेजर सवार हुई. एक बस से 400 व दूसरे बस से 300 रुपये किराया मिला. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने महिलाओं से पिंक बस का उपयोग करने की अपील की. इस बस सेवा से शहर के महिलाओं व छात्राओं को बाजार, स्कूल कॉलेज व नौकरी जाने में काफी सहूलियत होगी.
बस का कितना है किराया : चंपानगर से मायागंज का किराया 24 रुपये होगा. वहीं चंपानगर से भागलपुर रेलवे स्टेशन आठ रुपये, स्टेशन से तिलकामांझी आठ रुपये व स्टेशन से मायागंज आठ रुपये किराया है. वापसी के दौरान भी किराया का यही प्रारूप रहेगा. इधर, जगदीशपुर से सबौर कृषि कॉलेज रूट पर बस का किराया तय हुआ. इसमें जगदीशपुर से भागलपुर रेलवे स्टेशन का किराया 16 रुपया, रेलवे स्टेशन से तिलकामांझी आठ रुपये, तिलकामांझी से जीरोमाइल आठ रुपये, जीरोमाइल से सबौर कृषि कॉलेज का किराया आठ रुपये हैं. इधर, जगदीशपुर से सबौर कृषि कॉलेज का किराया 32 रुपये तय किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है