– बीएसपीजीसीएल खुद ठेका एजेंसियों से संपर्क कर उन्हें इस टेंडर में भाग लेने के लिए करेगी प्रेरित- फिर से निकाली गयी निविदा का 19 जून को खुलेगा तकनीकी बिड
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले के पीरपैंती में बनने वाले थर्मल पावर प्लांट की चहारदीवारी निर्माण में देरी हो रही है. दरअसल, बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीजीसीएल) को इस काम के लिए कोई ठेका एजेंसी नहीं मिल पा रही है. एक के बाद एक कई टेंडर निकाले जा चुके हैं, लेकिन कोई भी एजेंसी इसमें दिलचस्पी नहीं ले रही है. इस वजह से बीएसपीजीसीएल को बार-बार टेंडर रद्द करना पड़ रहा है. कंपनी ने नये सिरे से टेंडर जारी किया है. बताया जा रहा है कि इस बार बीएसपीजीसीएल खुद ठेका एजेंसियों से संपर्क कर उन्हें टेंडर में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी. जब तक किसी एजेंसी का चयन नहीं हो जाता, तब तक चहारदीवारी का काम शुरू नहीं हो पायेगा, जिससे प्रोजेक्ट में और देरी होने की आशंका है.19 जून को खुलेगा निविदा की तकनीकी बिड
बीएसपीजीसीएल की ओर से जारी निविदा का तकनीकी बिड 19 जून को खुलेगा और फिर वित्तीय बिड खोल कर ठेका एजेंसी चयनित की जायेगी. टेंडर में भाग लेने की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गयी है.23 करोड़ में होगा चहारदीवारी का निर्माण
थर्मल पावर प्लांट के लिए चहारदीवारी का निर्माण करीब 23 करोड़ की राशि से होगी. चयनित एजेंसी को 12 महीने में चहारदीवारी का निर्माण कराना अनिवार्य होगा.
थर्मल पावर प्लांट बनाने के लिए भी नहीं मिल रही ठेका एजेंसी
पीरपैंती में थर्मल पावर प्लांट बनाने के लिए भी बीएसपीजीसीएल को ठेका एजेंसी नहीं मिल रही है. दरअसल, इसके निर्माण के लिए जो शर्त रखी गयी है, उसका कठिन होना बताया जा रहा है. प्लांट के निर्माण पर बीएसपीजीसीएल कोई पैसा खर्च नहीं करेगा. ठेका एजेंसी ही इसका निर्माण करायेगी और बिजली बेच कर इसकी भरपाई करेगी. बताया जाता है कि इसी वजह से कोई आगे नहीं आ रहा है. निविदा में कोई भी एजेंसी रूचि नहीं ले रही है. सेकेंड टाइम एक्सटेंशन के अनुसार अब निविदा की तकनीकी बिड 16 जून को खोली जायेगी. टेंडर भरने की अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित की गयी है. वहीं, ऑनलाइन टेंडर भरने की आखिरी तिथी 13 जून रखी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है