22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बोर्ड नहीं लगने से नहीं चलता योजनाओं का पता

जगदीशपुर प्रखंड सभागार में बुधवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. नयी कमेटी के गठन के बाद यह पहली बैठक थी.

जगदीशपुर प्रखंड सभागार में बुधवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. नयी कमेटी के गठन के बाद यह पहली बैठक थी. बैठक में मनरेगा, सहकारिता, पीडीएस, आंगनबाड़ी, पेयजल सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष गुरुदेव मंडल ने की. बीस सूत्री सदस्य नरेंद्र कुमार झा ने मनरेगा योजना में अनियमितता पर सवाल उठाते हुए कहा कि मनरेगा से हर पंचायत में स्टेडियम निर्माण योजना के तहत बैजानी में एक निर्माण कार्य हुआ था. इस योजना की लागत नौ लाख 56 हजार रुपये थी. योजना अब तक पूर्ण नहीं की गयी है और इसे बंद कर दिया गया है. योजना के मद से अधिकांश राशि की निकासी कर ली गयी है. पंचायत सचिव सिर्फ मुखिया के ही बात पर कार्य करता है, जबकि उसे जनता के लिए भी कार्य करना है. वंशावली के लिए पैसे वसूलने का भी आरोप लगाया. राशन कार्ड के मुद्दे पर आपूर्ति पदाधिकारी से कहा गया कि राशन कार्ड के आवेदन को अपने पोर्टल पर लंबित न रखें. बैठक में सदस्यों ने आरोप लगाया कि योजनाओं के निर्माण कार्य के दौरान देखा जाता है कि योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया जाता है, जिससे योजनाओं के बारे में पता नहीं चलता है. ऐसे में योजनाओं में अनियमितता बरते जाने की संभावना बनी रहती है. अध्यक्ष ने भी सहकारिता विभाग की अनियमितता पर बात रखी. उन्होंने कहा कि धान खरीद के दौरान एक क्विंटल पर सौ रुपये तथा पांच किलो धान अतिरिक्त लेने की शिकायत मिली है. वह खुद इसके भुक्तभोगी हैं. तमाम मुद्दों पर अधिकारियों ने जांच करने की बात कही. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के नहीं आने पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी. बैठक में बीडीओ रघुनंदन आनंद, प्रभारी सीओ, मनरेगा पीओ, बीएओ, सीडीपीओ, नरेंद्र कुमार झा, बैजनाथ मंडल, कुमार सत्यम उर्फ शुभम, अखिलेश प्रसाद सिंह, अंजनी राणा, सरिता राज, दिलीप मंडल, दशरथ मंडल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel