पृथ्वी दिवस पर सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधरोपण किया गया. विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू , कृष्ण कुमार साहू , सुमित कुमार, प्राचार्य अमित कुमार सिंह और छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये.शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पृथ्वी दिवस हमें यह याद दिलाता है कि पृथ्वी हमारी मां के समान है, जिसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है. पौधरोपण जैसे छोटे कदम पर्यावरण को संवारने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. छात्रों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और ‘हरित धरती, स्वच्छ धरती’ जैसे नारों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण के महत्व पर आधारित शपथ दिलायी गयी. विद्यालय प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं को अपने जन्म दिन पर एक पौधा लगाने व नियमित रूप से उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया. यह पहल छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करेगा व समाज को भी हरित भविष्य की ओर प्रेरित करेगा.
मानव शृंखला बनाकर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया
मवि भवानीपुर रंगरा चौक भागलपुर में इको क्लब फॉर लाइफ मिशन के बच्चों ने मानव शृंखला बना कर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया. विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से व पृथ्वी की रक्षा के लिए मवि भवानीपुर रंगरा चौक भागलपुर के इको क्लब फॉर लाइफ मिशन के बच्चों ने सहायक शिक्षक अमित कुमार एवं प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल के नेतृत्व में मानव शृंखला का निर्माण किया और मानव शृंखला बना कर पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता संदेश दिया. मौके पर प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल ने विश्व पृथ्वी दिवस पर संबोधन किया व पर्यावरण तथा पृथ्वी को कैसे बचाया जाए उस पर बल दिया गया. कार्यक्रम में पलक प्रिया, जिया राज, आयुषी राज, भाग्यराजश्री, किशन कुमार, अभिषेक कुमार, पूजा कुमारी, शिवानी कुमारी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.गंगा प्रहरी का विश्व पृथ्वी दिवस पर जागरूकता अभियाननारायणपुर शहजादपुर पंचायत के अमरी बिशनपुर गांव में मंगलवार को गंगा प्रहरी ने विश्व पृथ्वी दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत गंगा नदी के किनारे पेड़ लगाने और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया. नमामि गंगे के गंगा प्रहरी गौतम कुमार ऋषि ने बताया कि गंगा प्रहरी के स्वयंसेवकों ने लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने, पानी की बचत करने और पेड़ लगाने के महत्व के बारे में चर्चा की. गंगा व आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का शपथ ली. मौके पर सिकंदर मंडल, गौतम कुमार, श्वेतमणि, निरंजन,डोली, निर्मला, सपना, पूनम व अन्य मौजूद थे.
पृथ्वी दिवस पर विद्यालय की प्रार्थना सभा मेें विशेष कार्यक्रमनवगछिया गोशाला रोड स्थित बाल भारती विद्यालय में पृथ्वी दिवस पर विद्यालय की प्रार्थना सभा में विशेष कार्यक्रम हुआ. छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी दिवस के महत्व पर प्रेरणादायक भाषण दिये. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जल बचाव, प्लास्टिक के उपयोग में कमी जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वागीश झा और दीपक गुप्ता ने किया. प्राचार्य नवनीत सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारा अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है. हमें पेड़ लगाना, जल बचाना और प्रदूषण कम करना चाहिए. एक छोटी सी कोशिश पृथ्वी को सुंदर व सुरक्षित बना सकती है. प्रशासक डीपी सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अगर पर्यावरण के प्रति सजग हो जाये तो पृथ्वी को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित बनाया जा सकता है. शिक्षक निमाई कुमार और उत्पल झा ने भी अपने विचार साझा किये और छात्रों को पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक पोस्टर का निर्माण किया और पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया. कार्यक्रम में रिमू, वैष्णवी, कलश, प्राची, आराध्या, खुशी, पल्लवी, स्वाति, प्राची, नमन, फलक, अनुष्का, अभिनव, आदर्श, पीहू, सान्या और करण ने अपने विचार साझा किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है