ललित किशोर मिश्र, भागलपुरप्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर कचहरी से जीरो माइल तक बनाये गये छह छोटे व एक बड़ा गार्डन रखरखाव के अभाव में बदरंग हो रहा है. नगर निगम की ओर से स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गार्डन लगाये गये थे. गार्डन में फूल व पत्तियों वाले पौधे लगे हैं. जिसकी लोहे के एंगल व जाली से घेराबंदी की गयी है. इस गार्डन को देखकर लगा कि यह शहर की सुंदरता में चार चांद लगा देगा, लेकिन होता नहीं दिख रहा है. निगम के अनुसार सुबह में पानी दिया जाता है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि एक टाइम भी कभी-कभी ही पानी दिया जाता है. कई जगहों पर स्थानीय लोग पौधे को पानी देते हुए देखे जाते हैं. बावजूद इसके गरमी शुरू होते ही पौधे मुरझाने लगे हैं.
निगम के अनुसार लोहिया पुल व तिलकामांझी चौक पर लगे आइ लव भागलपुर के बोर्ड
शहर में गार्डन के साथ आइ लव भागलपुर का साइन बोर्ड लगा है. लेकिन रात में लाइट ही नहीं जलती है. निगम के अनुसार सिर्फ लोहिया पुल व तिलकामांझी चौक पर आइ लव इंडिया लाइट की व्यवस्था की गयी है.
यह है मुख्य बातें
– छोटे छह गार्डन पर 4 लाख, 80 हजार व जीरो माइल के पास बने बड़े गार्डन पर लगभग 11 लाख का खर्च आया है.– आइ लव भागलपुर के एक बोर्ड पर लगभग डेढ़ लाख रुपये का खर्च आया- तिलकामांझी से पुलिस लाइन जाने वाले रोड में आइ लव भागलपुर के बोर्ड से एक जगह का लिखा हुआ शब्द टूटा
– कोट
– स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहर के चौक-चौराहों पर छह छोटे व एक बड़े गार्डन बनाये गये. गार्डन में फूल व पत्तियों वाले पौधे लगाये गये. सब का मेंटेनेंस होता है. आदित्य जायसवाल, स्वास्थ्य प्रभारी, नगर निगम भागलपुर .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है