भागलपुर, ललित किशोर मिश्र खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने कई ऐसी प्रतिभाएं पहुंची हैं जो देश-विदेश में जौहर दिखा चुकी हैं. प्रतियोगिता के दौरान इन प्रतिभाओं के बीच बेशक, प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. मगर आयोजन स्थल सैंडिस कंपाउंड में सभी एक दूसरे गर्मजोशी से मिलते देखे गये. देश के विभिन्न राज्यों के आये खिलाड़ी यहां के आतिथ्य से अभी तक गदगद हैं. रविवार को इनमें कई खिलाड़ियों ने प्रभात खबर से बातचीत की.
– यहां खेल व खिलाड़ियों के लिये सम्मान है
– मिले सम्मान से खुश है निष्ठा
मथुरा की रहने वाली निष्ठा गुप्ता भी पहली बार बिहार आयी है. भागलपुर में मिले सम्मान से खुश है. निष्ठा कहती है कि वह देश के विभिन्न राज्यों में प्रतियोगिता में भाग लिया है. वह नेशनल प्रतियोगिता की विनर भी रही है. यहां आयोजन बेहतर है.
– खिलाड़ियों के लिए सेफ्टी जरूरी, जो यहां देखने को मिला मधुरा वंशिनी भी बैंकाक में आयोजित इंटरनेशनल प्रतियाेगिता में देश के लिए मेडल जीत चुकी है. वह कहती है कि भागलपुर में खिलाड़ियों के लिये सुरक्षा व्यवस्था कारगर है. अन्य व्यवस्था भी बेहतर है. जाहिर है प्रतियोगिता भी बेहतर रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है