22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news 20वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में नवगछिया ताइक्वांडो अकेडमी की ओर से आयोजित 20वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन रविवार को सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में किया गया.

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में नवगछिया ताइक्वांडो अकेडमी की ओर से आयोजित 20वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन रविवार को सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में किया गया. प्रतियोगिता में नवगछिया समेत जिले के विभिन्न ताइक्वांडो क्लबों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, महासचिव घनश्याम प्रसाद, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, सावित्री पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रामकुमार साहू, सुमित साहू, महिला क्रिकेट संघ की सचिव कंचन सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स, ताइक्वांडो कोच मनी श्याम कुमार, मोनी कुमारी, अवधेश कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, प्रिंस कुमार, संजय सिंह और धर्मचंद भगत समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. जिला संघ के पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सावित्री पब्लिक स्कूल ताइक्वांडो सेंटर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि नवगछिया ताइक्वांडो अकेडमी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में अंश राज, प्रिंस कुमार, हिमांशु कुमार, कुमार अभिनव, राजवीर सिंह, हरिओम, कृष्ण कुमार, यीशु कुमार, सनी कुमार, संजीव कुमार, आदित्य कुमार, अमन कुमार, इंद्रजीत कुमार, शिवम कुमार सिंह, अर्पित आर्य, दीपिका कुमारी, अनन्या, भाग्यलक्ष्मी, देवा श्री, पलक प्रिया, अराध्या सिंह, रितु प्रिया, प्रिया कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, अनुप्रिया, मोनी कुमारी, मीनाक्षी कुमारी और अनामिका कुमारी शामिल रहीं. रजत पदक जीतने वालों में नवनीत कुमार, जानवी कुमार, साद अली, सुशांत कुमार, अभि, सुमन कुमार, रणवीर कुमार, हर्षित कुमार, ऋषभ, यस, जयंत, शायना फरीदी, रितिका और सोनाक्षी झा का नाम शामिल है. मौके पर जिला संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन किया व उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि ताइक्वांडो जैसे खेलों से बच्चों में आत्मविश्वास और अनुशासन विकसित होता है. उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी प्रतिभागियों को निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel