सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में होने वाले भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन चार को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रतियोगिता की तिथि जल्द घोषित की जायेगी. इसमें सीनियर क्रिकेटरों के अलावा अंडर-19 व 16 के खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता को लेकर नीलामी में हर टीम को 17 खिलाड़ी चुनने होंगे. इसमें 13 खिलाड़ी भागलपुर जिले से पंजीकृत होने चाहिए. जबकि चार खिलाड़ी देश के किसी भी कोने से हो सकते हैं. शर्त है कि वह बीसीएल में पंजीकरण कराया हो. साथ ही हर टीम में कप्तान सहित नौ सीनियर खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा अंडर-19 व 16 खिलाड़ियों को शामिल करना अनिवार्य होगा. प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी गयी. रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक जारी है.
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय यादव, अमित कुमार सिंह, सुजीत कुमार केसरी, श्वेतव सुमन, राहुल सिंह, सुमिता सिंह, अशुतोष सिद्धार्थ, डॉ संजय कुमार, डॉ आनंद कुमार मिश्रा, डॉ जय शंकर ठाकुर, सुबीर मुखर्जी, अबादुल, मोहम्मद फैसल, फारुख आजम सहित सभी टीम के कप्तान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी