25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. एकलव्य आवासीय सेंटर में खिलाड़ी एक बार फिर प्राप्त करेंगे प्रशिक्षण, चयन प्रतियोगिता 21 से

जिले के एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में एक बार फिर से खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

जिले के एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में एक बार फिर से खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इसे लेकर कवायद तेज कर दी गयी है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यकारिणी निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी ने भागलपुर सहित सूबे के अन्य जिला को पत्र भेजा है. साथ ही खिलाड़ियों के चयन के लिए सूचना जारी की है. भागलपुर के डीएम समेत खेल पदाधिकारी को भी पत्र भेजा गया है. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र के लिए बालक-बालिका का विभिन्न खेल के लिए चयन किया जायेगा. इसे लेकर मुख्यालय ने जिला, खेल का नाम व तिथि जारी कर दी है. सिलेक्टर का नाम भी जार कर दिया गया है. इसके अंतर्गत भागलपुर जिले के एकलव्य सेंटर के लिए बैडमिंटन, वॉलीबॉल, तीरंदाजी व एथलेटिक्स के लिए चयन प्रक्रिया की तिथि जारी की है.

जानकारी के अनुसार, बैडमिंटन के लिए सैंडिस कंपाउंड स्थित बैडमिंटन हॉल में 29 जून को, तीरंदाजी के लिए साहु परवत्ता उच्च विद्यालय भागलपुर में तीन जुलाई को, वॉलीबॉल के लिए सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन में 21 जून को, एथलेटिक्स खेल के लिए सैंडिस कंपाउंड में 23 व 24 जून को आयोजित की जायेगी.

प्रतिभागियों की अर्हता तय

विभाग से जारी पत्र में प्रतिभागियों की अर्हता तय कर दी गयी है. चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी की उम्र 12 से 14 वर्ष होनी चाहिए. कक्षा नौवीं में नामांकित बालक-बालिका ही भाग ले सकते हैं. खिलाड़ियों का चयन शारीरिक दक्षता व संबंधित खेल कौशल में प्राप्त अंकों की वरीयता के आधार पर किया जायेगा. राज्य या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले प्रतिभागी को नामांकन में छूट दी जायेगी. खिलाड़ियों की शारीरिक जांच के बाद ही फाइनल रूप से चयन किया जायेगा.

सेंटर से खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा

चयनित प्रतिभागियों को विद्यालय से टीसी लाना अनिवार्य है. साथ ही सेंटर से पठन-पाठन की सुविधा व नजदीकी सरकारी स्कूल में नामांकन कराया जायेगा. आवासीय व सरकारी अस्पताल में सुविधा मिलेगी. सेंटर से प्रतिदिन नाश्ता व भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था होगी. खेल विशेषज्ञ द्वारा संबंधित खेल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. खेल पोशाक व खेल सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा. प्रत्येक तीन माह पर खिलाड़ियों की उपलब्धियों की जांच होगी. असंतोषप्रद स्थिति में प्रशिक्षण केंद्र से निष्कासित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel