जिले के एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में एक बार फिर से खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इसे लेकर कवायद तेज कर दी गयी है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यकारिणी निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी ने भागलपुर सहित सूबे के अन्य जिला को पत्र भेजा है. साथ ही खिलाड़ियों के चयन के लिए सूचना जारी की है. भागलपुर के डीएम समेत खेल पदाधिकारी को भी पत्र भेजा गया है. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र के लिए बालक-बालिका का विभिन्न खेल के लिए चयन किया जायेगा. इसे लेकर मुख्यालय ने जिला, खेल का नाम व तिथि जारी कर दी है. सिलेक्टर का नाम भी जार कर दिया गया है. इसके अंतर्गत भागलपुर जिले के एकलव्य सेंटर के लिए बैडमिंटन, वॉलीबॉल, तीरंदाजी व एथलेटिक्स के लिए चयन प्रक्रिया की तिथि जारी की है.
प्रतिभागियों की अर्हता तय
विभाग से जारी पत्र में प्रतिभागियों की अर्हता तय कर दी गयी है. चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी की उम्र 12 से 14 वर्ष होनी चाहिए. कक्षा नौवीं में नामांकित बालक-बालिका ही भाग ले सकते हैं. खिलाड़ियों का चयन शारीरिक दक्षता व संबंधित खेल कौशल में प्राप्त अंकों की वरीयता के आधार पर किया जायेगा. राज्य या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले प्रतिभागी को नामांकन में छूट दी जायेगी. खिलाड़ियों की शारीरिक जांच के बाद ही फाइनल रूप से चयन किया जायेगा.
सेंटर से खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है