मारवाड़ी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में बुधवार को जिला स्तरीय प्रो यशवंत राव केलकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इसमें मुन्ना कुमार प्रथम, धर्म देव यादव दूसरे, नेहा सिंह तीसरे, राज कुमार चाैथे व इंदु कुमारी पांचवें स्थान पर रहे. मौके पर एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है. परिषद ने शैक्षिक समस्याओं के साथ-साथ देश की आंतरिक सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय एकीकरण में सहायक व नक्सलवाद आदि समस्या के खिलाफ समाधान प्राप्ति तक संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभायी है. देश का युवा आज देश ही नहीं विश्व की समस्याओं के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. संघ के विभाग प्रचारक सुरेंद्र ने कहा कि अपने रचनात्मक प्रयास से परिषद द्वारा राष्ट्रभक्त नागरिक तैयार करने का जो प्रयास किया जा रहा है, वह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के लिए मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही संघ शताब्दी वर्ष पर पंच परिवर्तन को लेकर आगे चल रहा है. रोहित कुमार राज ने कहा कि 15 जून को प्रो यशवंत राव केलकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा अयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में करीब 900 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इसमें 21 प्रतिभागी विजेता चुने गये हैं. सभी विजेता प्रतिभागियों को याज्ञवल्क्य शुक्ल व सुरेंद्र ने सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रो कामाख्या प्रसाद, प्रो राजीव कुमार, राजीव रंजन कुमार, पीयूष भारती, सूर्य प्रताप शक्ति, सुमीत कुमार, अमन कुमार, पायल कुमारी, मुक्ता सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है