26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi के बिहार दौरे से पहले 300 किसानों को मिला नोटिस, लौटाने होंगे सम्मान निधि के पैसे, जानें मामला

PM Modi visit to Bihar: पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार आने वाले हैं. उनके इस दौरे के लिए कृषि विभाग भी बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में 300 किसानों को नोटिस भेजा गया है.

PM Modi visit to Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर कृषि विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो गयी है. इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से चलायी जा रही कृषि योजनाओं को धरातल पर उतारने व सुधार को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है. विभाग के कर्मचारियों ने पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुकों की जांच में 300 फर्जी पाये गये. उनसे पैसे की वापसी के लिए रिकवरी नोटिस भेजा गया है.

Bihar Farmer 1
बिहार किसान (प्रतीकात्मक फोटो)

फर्जी किसानों के खिलाफ हो रहा एक्शन

भागलपुर जिले में दो लाख 54 हजार किसानों में 900 किसानों का ई केवाईसी नहीं कराया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि किसान सलाहकार व संबंधित कृषि समन्वयकों से अपडेट लिया जा रहा है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले किसी तरह की त्रुटि व योजना को धरातल पर उतारने में कमी नहीं रह जाये. फर्जी किसानों की जांच करके, उन्हें बाहर किया जा रहा है. पीएम किसान सम्मान निधि के लिए नियम है कि एक ही घर से पति-पत्नी को इसका लाभ नहीं मिलेगा. जिनके घर में सरकारी नौकरी में हैं, उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं दिया जा सकेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

किस इलाके के हैं अधिकतर किसान

कुछ जरूरी नियमों के अनुसार ही वैसे किसानों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है, जो कि इन नियमों के बाहर जाकर सम्मान निधि का लाभ रहे हैं, तो उन्हें बाहर किया जा रहा है. 300 फर्जी किसानों को सम्मान निधि की रिकवरी के लिए नोटिस भेजा गया है. इसमें अधिकतर किसान पीरपैंती में मिले हैं, जो कि नियम के बाहर जाकर सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिये किसान का आधार एनपीसीआई से लिंक होना अनिवार्य है. अभी तक जिन किसानों के आधार एनपीसीआई से लिंक नहीं है, उसमें लगभग 5000 किसान शामिल हैं. जिला कृषि पदाधिकारी अनिल यादव ने वैसे किसानों को शीघ्र एनपीसीआइ से लिंक करा लें. उन्होंने रजिस्टर्ड किसानों को आधार से भी अपना रजिस्ट्रेशन लिंक कराने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: Video: JDU MLA गोपाल मंडल ने कुर्सी पर बैठने को लेकर किया बवाल, SDPO को करना पड़ा मामले को शांत

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel