PM Modi: भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने PM नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी समीर कुमार रंजन (35) को गिरफ्तार कर लिया है. समीर महेशी गांव का निवासी है और जांच में यह खुलासा हुआ है कि धमकी भरा मैसेज व्हाट्सएप पर VPN का इस्तेमाल कर भेजा गया था. आरोपी ने इस पूरी साजिश के पीछे अपने चाचा मंटू चौधरी को फंसाने की मंशा का भी खुलासा किया है.
साइबर जांच से हुआ बड़ा खुलासा
सदर DSP चंद्रभूषण ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि सुल्तानगंज के 70 वर्षीय मंटू चौधरी ने PM मोदी को जान से मारने की धमकी दी है. सूचना मिलते ही SSPहृदयकांत ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कराई. जांच में पता चला कि धमकी भरा मैसेज समीर रंजन ने अपने चाचा को फंसाने के लिए VPN नंबर का इस्तेमाल कर भेजा था.
जमीन विवाद में रची साजिश
पूछताछ के दौरान आरोपी समीर ने बताया कि उसके और मंटू चौधरी के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर उसने अपने चाचा को फंसाने के लिए इस गंभीर कदम को अंजाम दिया. मंटू चौधरी ने भी बताया कि वह एक साधारण किसान हैं, जिन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है और पुराने फोन का इस्तेमाल करते हैं.
तकनीकी सबूतों के आधार पर हुई गिरफ्तारी
जांच में पुलिस ने तकनीकी हस्ताक्षर और मोबाइल के फिंगरप्रिंट के आधार पर समीर तक पहुंच बनाई. पुलिस टीम ने सिम कार्ड और व्हाट्सएप मैसेज की जाँच कर साजिश को साबित किया. आरोपी के कब्जे से धमकी वाला मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जिस पर उससे पूछताछ जारी है.
Also Read: तेजप्रताप विवाद के बाद अनुष्का के भाई भी राजनीतिक पेंच में फंसे, पार्टी ने आकाश यादव को निकाला बाहर
पुलिस का सख्त रुख
एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि इस प्रकार की धमकियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ऐसे मामलों को गंभीरता से लेती हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. समीर रंजन के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है.