केंद्र सरकार की नयी शिक्षा नीति के तहत गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उमावि सैदपुर को पीएम श्री विद्यालय के लिए अधिसूचित किया गया है. अधिसूचना के अनुसार एक अप्रैल से आदर्श मवि सैदपुर को पीएम श्री विद्यालय में मर्ज किया गया है. आदर्श मध्य विद्यालय सैदपुर में पांचवीं कक्षा तक ही पढ़ाई हो रही है. कक्षा छह से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं पीएम श्री उमावि सैदपुर में पढ़ाई कर रहे हैं. स्नातक प्रशिक्षित तीन शिक्षक विज्ञान, अंग्रेजी व संस्कृत के शिक्षक पीएम श्री स्कूल उमावि सैदपुर के शिक्षक हो गये. पीएम श्री स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज ठाकुर ने बताया कि पूर्व से यहां नवम से इंटर विज्ञान व कला संकाय की पढ़ाई होती है. मात्र तीन वर्ग कक्ष है. किसी तरह कक्षा का संचालन किया जाता है. उपस्कर का भी अभाव है. एमडीएम बनाने के लिए रसोई घर व इससे संबंधित सामान फिलहाल नहीं है. कक्षा छह से आठ तक के लिए कम से कम सात शिक्षकों की जरूरत है. मात्र दो शिक्षक उपलब्ध हैं. कक्षा छह से आठ में कुल 264 छात्र नामांकित हैं. नवम व दशम कक्षा में 243 छात्र नामांकित हैं. 12 शिक्षकों की जरूरत है, 11 शिक्षक मौजूद हैं. 11वीं कक्षा में फिलहाल नामांकन नहीं हुआ है. 12वीं कक्षा में विज्ञान व कला संकाय में 40-40 छात्र नामांकित हैं. कला संकाय में इतिहास व राजनीति शास्त्र व अन्य विषय में शिक्षक नहीं हैं. विज्ञान संकाय में रसायन शास्त्र, भौतिकी, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, कंम्प्यूटर, हिन्दी, शारीरिक शिक्षक व संगीत के शिक्षक नहीं हैं. परित्यक्त कमरे में किसी तरह कक्षा का संचालन करते हैं. शिक्षकों की कमी के बावजूद पठन-पाठन की समुचित व्यवस्था करने का प्रयास किया जाता है. कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं की पढाई यहां से शिक्षकों को भेज कर करवाते हैं. मध्याह्न भोजन भी अलग से बनवा कर बच्चों को खिलाते हैं. उन्होंने बताया कि कम से कम 14 वर्ग कक्ष व चहारदीवारी की जरूरत है. दो लिपिक की जरूरत ह,.लेकिन एक से ही काम चलाया जा रहा है. रात्रि प्रहरी नहीं है, जिससे रात्रि में विद्यालय की सुरक्षा भगवान भरोसे है. डीपीओ उच्च शिक्षा नीतेश कुमार ने कहा कि पीएम श्री विद्यालय के संचालन के बारे में सर्व शिक्षा अभियान की डीपीओ ही बता सकती हैं. डीइओ ने बताया कि मैं बैठक हूं. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान से बात कर जानकारी ले लीजिये, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है