मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में चोरी करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित जरलाही निवासी दुर्गा हरि है. पुलिस के आरोपित की निशानदेही पर बिजली के सामान की भी बरामदगी की है. दुर्गा हरि को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. तीन दिन पहले रेलवे कॉलोनी में निमार्णाधीन पानी टंकी के पास से दो युवक निर्माण सामग्री की चोरी कर रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों की नजर पड़ गयी और एक आरोपित जरलाही निवासी कृष्ण कुमार उर्फ काली को मौके से ही धर दबोचा था. कृष्ण कुमार उर्फ काली की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपित दुर्गा हरि को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों पहली बार जेल गये हैं.
गोसाईंदासपुर में गोलीबारी मामले में दो गिरफ्तार
नाथनगर थानाक्षेत्र के गोसाईंदासपुर में मंगलवार रात रास्ते से ट्रैक्टर हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व गोलीबारी मामले में पुलिस ने कारवाई की है. वही गोलीबारी में कुंदन यादव को गोली लगी है. उसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि दहशत फैलाने व जान लेने के उद्देश्य से गोली चलायी गयी थी. पुलिस ने कुंदन के बयान पर छह नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं दूसरे पक्ष के निलेश उर्फ राजा यादव के बयान पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो नामजद मिथुन यादव और राजा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि दो नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है