नाथनगर थाना क्षेत्र के कंझिया गांव के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मंगलवार को हो गयी थी. इसके बाद परिजनों ने हत्या के संदेश में पोस्टमार्टम कराया. मृतक के परिजन लखनऊ में रहते हैं. परिजनों ने कहा कि मौत की सूचना के बाद वे लोग कंझिया आ रहे थे, तभी मृतक के ससुराल वाले ग्रामीण के साथ शव का अंतिम संस्कार करने बरारी श्मशान घाट के लिए रवाना हो गये. इसके बाद परिजनों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जेएलएनएमसीएच मायागंज पहुंची, जहां पंचनामा तैयार शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक अपने पीछे दो बच्चों समेत पत्नी को छोड़ गया है. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पत्नी समेत ससुराल वालों ने कहा, पेड़ से गिरने से हुई मौत कंझिया निवासी विक्रम प्रसाद सिंह के पुत्र मिथुन कुमार सिंह (35) गोराडीह स्थित अपने ससुराल मुरहन गांव में लंबे समय से रह रहा था. जबकि मृतक की मां, पिता और दो भाई लखनऊ में रहते हैं. कंझिया में मृतक का एक भाई रहता है. पत्नी अमृता देवी ने बताया कि मुरहन गांव में ही सोमवार को तार के पेड़ पर चढ़ने के क्रम में मिथुन गिरकर घायल हो गया. जिसके बाद उसे जेएलएनएमसीएच मायागंज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. इसके बाद शव को लेकर मिथुन के पैतृक आवास पर चले गये, जहां से बुधवार को शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर जताया संदेह मां सविता देवी ने कहा कि वह लोग घटना के बाद ही घर के लिए रवाना हो गये थे और लगातार मिथुन के ससुराल वालों और अपने ग्रामीणों के संपर्क में थे और कहां तक पहुंचे इसकी भी जानकारी लगातार दी जा रही थी. फिर भी उनलोगों का इंतजार नहीं किया गया और दाह संस्कार के लिए चले गये. जबकि कंझिया में मौजूद उसके छोटे बेटे ने इसका विराेध भी किया था. कहा कि घटना से चार दिन पहले मिथुन ने उसे फोन किया था और कहा था कि उसे यहां ठीक से भोजन भी नहीं दिया जा रहा है. कहा कि उस वक्त उसने मिथुन को लखनऊ आने के लिए भी कहा था. मां सविता देवी और भाइयों ने कहा कि उनलोगों को ससुराल वालों पर शंका है कि मिथुन की हत्या कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है