– अमन-चैन और सौहार्द के संदेश के साथ निकाला गया मार्च
प्रतिनिधि, नवगछिया
मोहर्रम पर्व को शांति, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से नवगछिया पुलिस द्वारा व्यापक तैयारियों के तहत शनिवार को नवगछिया थाना क्षेत्र में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने किया. फ्लैग मार्च में नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, एसडीपीओ ओमप्रकाश, अंचल निरीक्षक कुमार ब्रजेश, नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, परवत्ता थानाध्यक्ष शंभू कुमार सहित कई थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल शामिल रहे. यह फ्लैग मार्च नवगछिया थाना परिसर से आरंभ होकर गौशाला रोड, महाराज जी चौक, मुमताज मोहल्ला, मक्कातकिया, नवादा, उजानी, मनियामोड़, नवगछिया बाजार, रसलपुर होते हुए एनएच-31 से होते हुए तेतरी, पकड़ा, जमुनिया, तुलसीपुर सहित गोपालपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों तक निकाला गया. इस दौरान पुलिस बल की गश्ती और पैदल मार्च से आमलोगों में सुरक्षा का विश्वास और शांति का संदेश फैलाया गया. एसपी एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाये. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है