संवाददाता, भागलपुर
जिस एक कुत्ते के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया था खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के उस पालतु कुत्ता को पुलिस ने खोज निकाला है. मंगलवार की रात उसे तलाश कर पुलिस ने सांसद के परिजनों को सौंप दिया. यह मामला इशाकचक थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार सांसद राजेश वर्मा का कुत्ता उनके खरमनचक स्थित आवास से दो दिन पहले किसी तरह निकल कर भाग गया था. काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला. इसी बीच एक कुत्ता इशाकचक थाना के पास वाले मोहल्ले में घूमता मिला.स्थानीय लोगों के बीच उसे रखने को लेकर कहासुनी हो गयी. विवाद की सूचना पुलिस को दी गयी. इस बीच सांसद के परिजन भी वहां पहुंचे. इशाकचक थानाध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया कि विवाद की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद सांसद के परिजन ने कुत्ते की पहचान की. जिसके बाद थाना से उस कुत्ते को सांसद के परिजन को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है