24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पुलिस की गश्ती गाड़ी असंतुलित होकर दुकान में घुसी, दुकानदार घायल

नवगछिया बाजार के वैशाली चौक पर पुलिस की गश्ती गाड़ी असंतुलित होकर दुकान में घुस गयी, जिसमें एक घायल हो गया

नवगछिया बाजार के वैशाली चौक पर पुलिस की गश्ती गाड़ी असंतुलित होकर दुकान में घुस गयी, जिसमें एक घायल हो गया. इस हादसे में दुकान के काउंटर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घायल की पहचान नंदलाल लहरी के पुत्र किशन कुमार के रूप में हुई है. वह अपने पिता के साथ जुता-चप्पल का दुकान चलाता है. बताया जा रहा है कि दुकान के शोकेस का शीशा टूटकर दुकानदार के गर्दन में जा घुसा है.

घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुकानदार ने बताया कि इस घटना से लगभग तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. बताया गया कि नवगछिया थाना की गश्ती गाड़ी वैशाली चौक पर लगी हुई थी. इसी दौरान एसपी के बाजार आने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गाड़ी के ड्राइवर व पुलिस जवान गाड़ी में बैठ गए, तभी गाड़ी र्स्टाट होते ही असंतुलित होकर दुकान में घुस गयी, जिससे कन्हैया लहरी व किशन लहरी के दुकान के लगे शोकेस को क्षतिग्रस्त करते हुए आगे बढ़ गई. इस दौरान राहगीरों व दुकानदार में अफरातफरी मच गई. दुकानदारों ने बताया कि घटना मंगलवार की रात करीब आठ बजे की की है.

घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह मौके पर पहुंचे और दुकानदार को समझाया. कहा कि चालक की गलती से घटना हुई है. इसकी जांच की जायेगी. इस दौरान नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. घटना में पुलिस जीप भी क्षतिग्रस्त हुई है. जीप पर नवगछिया थाना के पीएसआइ पप्पु कुमार, तीन पुलिस जवान, प्राइवेट ड्राइवर गुड्डू कुमार मौजूद थे.

दुकानदार का बयान

घायल जूता-चप्पल दुकानदार किशन लहेरी ने बताया कि पुलिस गाड़ी काफी तेजी से आयी व दुकान के शोकेस का शीशा तोड़ते हुए आगे बढ़ गयी. शोकेस का कांच टूट कर उड़ कर मेरे गर्दन में धस गयी. और भी शरीर पर कई जगह चोट लगी है. वहीं दुकानदार कन्हैया कुमार ने बताया कि पुलिस गाड़ी काफी स्पीड से आई. दुकान का गेट, शोकेस का शीशा तोड़ते हुए आगे बढ़ गई. इस घटना से तीन से चार लाख रूपये का नुकसान हुआ है.आगे का शोकेस पूरी तरह टूट गया है. यदि दुकान के आगे कोई होता तो उसकी जान भी जा सकती थी. वहीं किशन कुमार ने बताया कि यह मेरे दोस्त की दुकान है. घटना के समय दुकान में ही मौजूद था. इस घटना से मेरे हाथ में भी चोट लगी है.

नवगछिया थानाध्यक्ष का बयान नवगछिया थाना के थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस गश्ती जीप से ठोकर दुकान में लग गयी है. जिससे दुकान का शोकेस क्षतिग्रसत हुआ है. इस घटना से पुलिस जीप भी क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान सुरक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel