25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जासूस पक्षी होने के संदेह में पुलिस ने शिकरा पक्षी का किया रेस्क्यू

तिलकामांझी थाना की पुलिस ने थाने के आगे से शिकरा पक्षी का रेस्क्यू कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है.

भागलपुर तिलकामांझी थाना की पुलिस ने थाने के आगे से शिकरा पक्षी का रेस्क्यू कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण एवं जीव जंतु कल्याण के प्रति सजगता के कारण कार्रवाई की गयी. जबकि सूत्र बताते हैं कि तिलकामांझी थाने के आगे शिकरा पक्षी को देखते ही कुछ पुलिस कर्मी चौक गये. पुलिस कर्मियों को संदेह हुआ कि कहीं यह जासूस पक्षी न हो. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने पक्षी का सफल रेस्क्यू किया गया, यह एक सामान्य पक्षी था. फिर वन विभाग को मामले की जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंचे वन कर्मी को पुलिस ने पक्षी को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया. तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने के आगे पक्षी को देखा गया. कोई उसे क्षति न पहुंचाये इस उद्देश्य से सफल रेस्क्यू किया गया. पक्षी को फिलहाल वन विभाग के अस्पताल में रखा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी मिली है कि थाने के आगे से वह उड़ नहीं पा रहा था. पक्षी की उम्र करीब 25 दिन की है, इसलिए उसे दिक्कत हाे रही थी. दस दिन तक वन विभाग में रखने के बाद उसे छाेड़ दिया जाएगा.

शिकरा पक्षी को कहा जाता है आसमान का जासूस

शिकरा एक चतुर और फुर्तीला शिकारी पक्षी है, जिसे आसमान का जासूस भी कहा जाता है. यह अपने शिकार पर तेज नजर रखता है और पेड़ों में छिपकर चुपचाप झपट्टा मारता है. इसकी लाल आंखें और पैनी दृष्टि इसे खतरनाक शिकारी बनाती है. मुगल काल में शिकरा को शिकार के लिए पालतू बनाकर इस्तेमाल किया जाता था. राजाओं के दरबार में इसे खास ट्रेनिंग दी जाती थी. इसकी चालाकी और सटीक वार के कारण इसे बाज की तरह ही सम्मान मिला करता था. आज भी यह पक्षी गांवों, खेतों और बगीचों में नजर आ जाता है. हालांकि, अपने इलाके में अब ये पक्षी कम ही देखे जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel