25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मोबाइल छिनतई के दो मामलों का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

जोगसर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में हुई छिनतई की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने भीखनपुर हटिया चौक के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जोगसर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में हुई छिनतई की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने भीखनपुर हटिया चौक के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में फरीदउद्दीन, अदनान तनवीर उर्फ आयान और अकरम अंसारी शामिल हैं. तीनों की गिरफ्तारी इशाकचक थाना क्षेत्र से की गयी है. मोबाइल की छिनतई फरीदउ्दीन और अदनान तनवीर ने मिल की थी. जबकि छिनतई किये गये दो मोबाइल में एक मोबाइल का उपयोग अदनान कर रहा था तो दूसरी मोबाइल को अदनान ने अकरम को बेच दिया था. पुलिस ने दोनों मोबाइल की बरामदगी कर ली है और घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद किया है. जोगसर थाना क्षेत्र के खरनमचक में 21 जनवरी को एक महिला खरीदारी करने जा रही थी, तभी उससे पर्स छीन लिया था. जबकि कोतवाली थाना क्षेत्र में में भी मोबाइल छिनतई की घटना ईद के एक दिन पहले की गयी थी.इशाकचक के

प्रेमनगर में कई घरों में चोरी

इशाकचक थानाक्षेत्र के नयाटोला प्रेमनगर में अज्ञात चारों का आतंक है. एक मई को काली शंकर गुप्ता के घर पर खिड़कियों को तोड़ने का प्रयास किया. गृहस्वामी के जगने के बाद बदमाश वहां से भाग गये. दो मई की रात करीब तीन बजे दस फीट ऊंची चारदीवारी को फांद संजय व संदीप भगत के घर घुस गये और उनके ड्राइवर का मोबाइल ले लिया. इस घर में भी आठ लोग घुसे थे. हालांकि मोबाइल लेने के बाद शोर मचाने पर सभी बदमाश भाग गये. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों में चार घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. जबकि पिछले दो माह में करीब एक दर्जन घरों को निशाना बनाया गया है. इससे पहले रात करीब आठ बजे बदमाशों ने पलक झपकते ही घर के सामने से गुड्डू गुप्ता की बाइक चोरी कर ली थी. इससे एक सप्ताह पहले मणि साह के घर से चोरों ने किरायेदार की साइकिल चोरी करने का प्रयास किया था. जबकि इससे पहले बाइक सवार दो बदमाश बट्टू ठाकुर के घर का ताला तोड़कर चोरी करने का भी प्रयास किया था. लोगों ने बताया कि संतोष झा, राजेश नायक सहित आधा दर्जन घरों को भी निशाना बनाया गया था. चोरी की घटना को सफल अंजाम दिया था. चोरी की इन घटनाओं में शामिल बदमाशों की न तो गिरफ्तारी हो सकी है और न ही चोरी के सामान. चोरी की बढ़ती घटना से मोहल्ले के लोगों में भय है. रविवार को इसको लेकर मोहल्ले के लोगों ने बैठक की है और मोहल्ले में पुलिस की गश्त बढ़ाने और चोरों को पकड़ने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel