24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news थाना के प्राइवेट चालक की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, एनएच-80 जाम

एनएच-80 मुख्य सड़क मार्ग भवनाथपुर बगीचा के समीप मंगलवार की देर रात अकबरनगर थाना का प्राइवेट चालक दिलीप कुमार पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा.

एनएच-80 मुख्य सड़क मार्ग भवनाथपुर बगीचा के समीप मंगलवार की देर रात अकबरनगर थाना का प्राइवेट चालक दिलीप कुमार पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. पोस्टमार्टम करवा कर शव अकबरनगर पहुंचते ही परिजनों ने शव को एनएच-80 मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया. जाम के दौरान परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. बताया कि धक्का लगने की बात कह कर पुलिस सच्चाई को छुपा रही है. अब तक धक्का मारने वाले वाहन का पहचान नहीं हुई है. मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि और मृतक के पुत्र को नौकरी देने की मांग की. जाम की जानकारी मिलते ही अकबरनगर, सुलतानगंज, बाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. नियामानुसार मुआवजा राशि देने की बात कही. घटना को लेकर कई तरह का चर्चा है. पुलिस ने बताया कि गश्ती दल का वाहन लेकर दिलीप कुमार पासवान को भवनाथपुर बगीचा के पास जाने को बोला गया है. जब गश्ती वाहन बगीचा के समीप पहुंचा, तो दिलीप ने वाहन सड़क किनारे खड़ा कर दिया. गश्ती दल मे शामिल एक पुलिसकर्मी ने बताया कि वाहन से उतर कर सभी पुलिसकर्मी बगीचा पुल पर तीन संदिग्ध के बैठे रहने की जानकारी मिली. जांच पड़ताल में पुलिसकर्मी चले गये.जब पुलिस कर्मी वापस लौटे, तो देखा कि चालक लहूलुहान सड़क पर पड़ा था. वाहन की चाबी पास में नहीं थी. वाहन की चाबी काफी खोजबीन के बाद सड़क पर किनारे मिली. पुलिस कर्मियों ने बताया कि तुरंत घटना की जानकारी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों को दी गयी. घायल अवस्था में चालक दिलीप को लेकर मायागंज अस्पताल गया. अस्पताल में डॉक्टर ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि जब कोई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद ही नहीं था, तो बुलेट से धक्का लगते हुए कैसे पुलिस कर रही है. पुलिसकर्मी अगर मौके पर मौजूद थी, तो धक्का मारने वाले बुलेट चालक को पुलिसकर्मियों ने पीछा करने का प्रयास क्यों नहीं किया गया. गश्ती दल के पदाधिकारी ने घटना की जानकारी नाथनगर पुलिस को क्यों नहीं दी. परिजनों का कहना है कि 112 पुलिस भी भवनाथपुर के आगे वाहन लगाकर मौजूद थी. उसके आगे दोगछी बाईपास पर भी पुलिस कर्मी रहते हैं, लेकिन किसी को भी पुलिस कर्मी ने घटना की जानकारी नहींं दी. धक्का मार कर भागने वाले बुलेट चालक को पकड़ने के लिए पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. करीब आधा घंटा जाम रहने के बाद सड़क जाम हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel