जिले में मॉनसून के आगमन के दूसरे दिन हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा. दिन भर आसमान में काले घने बादल छाये रहे. तेज हवा चलने व बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 81 प्रतिशत रही. 9.7 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 6.2 मिलीमीटर बारिश हुई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, जिले में 19-22 जून के दौरान मध्यम वर्षा व गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री रह सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85-90 प्रतिशत व दोपहर में 25-30 प्रतिशत रहने की संभावना है. इससे उमस की स्थिति बनी रहेगी. पूर्वानुमान की अवधि में 20-25 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलेगी.धान की खेती के लिए किसानों को सलाह :
बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बारिश की संभावना को देखते हुए मध्यम अवधि वाले धान की किस्मों जैसे कनक, सीता, राजेन्द्र श्वेता, बीपीटी 5204 सुवासनी, एमटीयू 1001 आदि किस्मों को इस समय नर्सरी में बोया जाना उपयुक्त है. एक हेक्टेयर क्षेत्र में रोपाई के लिए लगभग 800 से 1000 वर्ग मीटर में नर्सरी तैयार करें. क्यारी की चौड़ाई 1.25 से 1.5 मीटर रखें, लंबाई सुविधा अनुसार निर्धारित करें. बीजों को गिराने से पूर्व बविस्टिन 2.0 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित अवश्य करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है