टीएमबीयू को आयोग से केमिस्ट्री, समाजशास्त्र व अंग्रेजी में मिले कुल 37 असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्टिंग गुरुवार को की गयी. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है. केमिस्ट्री व अंग्रेजी में 13-13 व समाजशास्त्र में 11 प्रोफेसरों की पाेस्टिंग की गयी है. केमिस्ट्री के प्रोफेसरों की मई और अंग्रेजी व समाजशास्त्र के शिक्षकों की काउंसलिंग जून के दूसरे सप्ताह में की गयी थी. इसके बाद विवि ने राजभवन से पोस्टिंग की अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद प्रक्रिया को पूरी कर ली गयी.
सत्यजीत मंडल, कुमार नंदन व सुवेंदु मैती की मारवाड़ी काॅलेज, इप्सिता चक्रवर्ती व अंजू की एसएम काॅलेज, पिंटू व प्रसून प्रकाश की बीएन काॅलेज, ऋचा ताेमर की टीएनबी काॅलेज, प्रियंका अग्रवाल की पीजी केमिस्ट्री विभाग, सागर कुमार की मुरारका काॅलेज सुलतानगंज, सत्येंद्र कुमार की सबाैर काॅलेज, आरती कुमारी की एमएएम काॅलेज नवगछिया व रंजीत कुमार झा की पाेस्टिंग जेपी काॅलेज नारायणपुर में की गयी है.
समाजशास्त्र –
मधुकर दीक्षित, सनी कुमार सुमन, उत्पल कुमार चक्रवर्ती व महेश कुमार की पीजी समाजशास्त्र विभाग, जूली सिंह व प्रमिला कुमारी की मारवाड़ी काॅलेज, साधना श्रीवास्तव की एसएम काॅलेज, विनीता सिन्हा की एमएएम काॅलेज नवगछिया, मीनू कुमारी व श्यामदेव पासवान की टीएनबी काॅलेज व प्रदीप कुमार की पाेस्टिंग मुरारका काॅलेज सुलतानगंज में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है