25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur में बारिश की वजह से घंटों गुल रही बिजली

भागलपुर में बारिश से घंटों गुल रही बिजली.

वरीय संवाददाता, भागलपुरबारिश की वजह से शहर के विभिन्न इलाकों में एक से चार घंटे तक बिजली गुल रही. बारिश के तेज होते ही करीब छह बजे बिजली गुल हो गयी. कुछ जगहों पर बारिश बंद होने के एक घंटे के भीतर आ गयी, लेकिन आधा दर्जन फीडरों की बिजली रात 10 बजे तक ठप रही. खलीफाबाग, विक्रमशिला, मिरजानहाट, नयाबाजार, बरारी, भोलानाथ व अन्य फीडरों की बिजली ठप रही.

सिविल सर्जन उपकेंद्र का दो फीडर भीखनपुर और घंटा घर की 11 हजार वोल्ट लाइन में फॉल्ट आ गया और आपूर्ति ठप हो गयी. बारिश की वजह से फॉल्ट ढुंढने में देरी हुई. कचहरी चौक से लेकर मुंदीचक इलाके की मुख्य सड़क से लेकर गलियां अंधेरे में डूबी रही. बमुश्किल फॉल्ट मिला तो रात के 10 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी.

टीटीसी उपकेंद्र में आयी गड़बड़ी तो मेन लाइन कराया बंद

बारिश थमने के बाद किसी तरह से फॉल्ट ठीक कर टीटीसी उपकेंद्र को चालू तो करा दिया गया लेकिन, कुछ ही देर के बाद उपकेंद्र के उपकरण में गड़बड़ी आ गयी. इस वजह से पुन: इसके मेन लाइन को बंद करा दिया गया. इसके सभी फीडर की आपूर्ति ठप हो गयी. जबकि, नयाबाजार फीडर की बिजली बारिश के दौरान ही बंद हो गयी थी. इस तरह से लोगों को रात 10 बजे तक परेशानियों का सामना करना

पड़ा.बारिश से सड़कों पर फैला कूड़ा-कचरा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

गुरुवार देर शाम तेज हवा के साथ बारिश से सिल्क सिटी की सड़कों पर कूड़ा-कचरा फैल गया और नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी. नाले का पानी व कचरा सड़क पर बहने लगा. सबसे खराब स्थिति भोलानाथ रेल पुल के नीचे की रही. पुल के नीचे पानी भर जाने से पैदल चलने वालों की फजीहत हुई. यही स्थिति उल्टा पुल व लोहा पट्टी इलाके की रही. सडक पर पानी भर जाने से लोगों को परेशानी हुई. वार्ड की गलियों के छोटे नाले की सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी हुई. बार-बार सफाई एजेंसी की शिकायत के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं दिख रहा है. पार्षदों ने कई बार सामान्य बोर्ड व स्थायी समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर सफाई एजेंसी को हटाने की स्वीकृति दी.

रामसर में घरों में घुसा नाला का पानी

वार्ड 16 में स्थित रामसर रामनगर कॉलोनी में नाला जाम होने से कई घरों में पानी घुस गया. सफाई कर्मी छोटू हरि एवं भीमा हरि ने बारिश में भींग कर नाला का साफ किया, तब लोगों ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel