भागलपुर. भागलपुर शहर के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पटल बाबू फीडर में गोरहट्टा चौक से लेकर पंसल्ला चौक तक एलटी तार रिकंडक्टरिंग के काम के चलते सुबह करीब 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रही. इससे हुसैनपुर, मौलानाचक, मियां साहब का मैदान, नवाब बाग कॉलोनी, गनीचक और अलीनगर सहित कई क्षेत्रों में लगभग छह घंटे तक बिजली गुल रही. रिकंडक्टरिंग कार्य के चलते कटौती विक्रमशिला फीडर के मिरजानहाट चौक से बारसलीगंज ठाकुरबारी तक भी रिकंडक्टरिंग का कार्य किया गया, जिसके कारण लगभग छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. हालांकि, बिजली कंपनी के इंजीनियरों ने इस कटौती की पूर्व सूचना दे दी थी. लोगों का कहना है कि घंटों बिजली कटौती करके काम नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है. तिलकामांझी क्षेत्र में भी लोग बिजली संकट से परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है