सुलतानगंज जनसुराज पार्टी के संस्थापक व सूत्रधार प्रशांत किशोर 23 अप्रैल को सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के शाहकुंड प्रखंड के रामपुरडीह मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है. जनसुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता देवेश पोद्दार ने बताया कि प्रशांत किशोर की जनसभा को लेकर पूरे सुलतानगंज विधानसभा में बैठक कर कार्यकर्ताओं को जनसभा स्थल तक आने जाने का रूट चार्ट, बैनर, पोस्टर और प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सुलतानगंज विधान सभा के युवाओं में जोश भरने के लिए अंगिका-भोजपुरी गायक सुनील छैला बिहारी जनसभा को संबोधित करेंगे. बिहार बदलाव और बिहार में भ्रष्टाचार को खत्म करने और जनसुराज की सरकार लाने को लेकर जनता से रु-ब-रु होंगे. कार्यक्रम में जिला के सभी वरीय जनसुराजी कार्यकर्ता सहित भागलपुर क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र पीरपैंती, गोपालपुर, कहलगांव, बिहपुर, नाथनगर के कार्यकर्ताओं का जुटान होगा.
कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बैठक
सुलतानगंज नप क्षेत्र के दुधैला बैकटपुर काली मंदिर प्रांगण में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन सिंह केसरी ने की. उन्होंने बताया कि बैठक्का में र्यकर्ताओं सम्मेलन का उद्घाटन एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार से कराने पर सहमति बनी है. मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं राज्य सभा सदस्य इमरान प्रताप गढ़ी को बुलाने का निर्णय लिया गया. दोनों नेताओं से मिलकर सम्मेलन की तिथि तय की जायेगी. मौके पर रघुनंदन सिंह केसरी, प्रभु मंडल, लखनलाल मंडल, जवाहर मंडल, विनोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, वासुदेव रामुका, डॉ रामकृष्ण झा, मो नईमउद्दीन, संतोष बिंद, जयप्रकाश तांती, विजय कुमार सिंह, विश्वनाथ चौधरी, कृष्ण कुमार पोद्दार, राजकुमार निराला, शंकर दास, गोविंद पासवान, प्रमोद रजक, गणेश मोदी, अरूण कुमार गुप्ता, कंचन देवी, मो मुर्शीद अंसारी, निर्मल मिश्र व कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित
सुलतानगंज बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सोमवार को पोषण पखवाड़ा हुआ. अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजन को लेकर सीडीपीओ किरण कुमारी ने जीवन के प्रथम हजार दिन पर विस्तार से प्रकाश डाला. 12 माह से दो वर्ष तक किस प्रकार से ऊपरी आहार देना चाहिए पर चर्चा हुई. अन्नप्राशन कार्यक्रम में सेविका ने आंगनबाड़ी केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की. रंगोली का निर्माण किया गया. माता-पिता के द्वारा अपने बच्चे को भोजन खिलवा कर हाथ धोने के लाभ और तरीके के बारे में जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है