22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. आज ईस्टर को लेकर ईसाई कब्रिस्तान में होगी प्रार्थना सभा

मृत्यु के बाद यीशु के पुनर्जीवित होने का पर्व ईस्टर रविवार को सुबह भागलपुर जिले के सभी चर्च व कब्रिस्तान में मनाया जायेगा

भागलपुर मृत्यु के बाद यीशु के पुनर्जीवित होने का पर्व ईस्टर रविवार को सुबह भागलपुर जिले के सभी चर्च व कब्रिस्तान में मनाया जायेगा. इससे पहले शनिवार को देर रात कचहरी चौक स्थित संत बेनेडिक्ट चर्च, घंटाघर समीप क्राइस्ट चर्च, साहेबगंज चर्च आदि में प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने की खुशी मनायी गयी. सीटीएस, नरगा चर्च में अहले सुबह लोगों का जुटान होगा. इसके बाद कब्रिस्तान में अपने-अपने पूर्वजों की कब्र पर फूल चढ़ायेंगे और मोमबत्ती जलाकर सम्मान दिया जायेगा. फिर प्रार्थना सभा होगी.

क्राइस्ट चर्च घंटाघर के पूर्व कोषाध्यक्ष जेके झा ने बताया कि पास्का पर्व अर्थात प्रभु यीशु की मृत्यु पर पायी जीत को दर्शाता है. यह वास्तव में उनका जीवन और वचनों को सत्य साबित करता है.

क्या है ईस्टर

फादर प्रदीप हांसदा ने बताया कि ईस्टर विश्व स्तर पर ईसाई समुदाय के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है. यह दिन ईसा मसीह के पुनरुत्थान का प्रतीक है, जिन्हें रोमन कैवलरी द्वारा क्रूस पर चढ़ाया गया था और गुड फ्राइडे के दिन उनकी मृत्यु हो गयी थी. बाइबल की कहानी के अनुसार यीशु के सूली पर चढ़ने के बाद उनके शरीर को लिनन में लपेटा गया था और उन्हें अरीमथिया के जोसेफ के स्वामित्व वाली कब्र में दफनाया गया था. कब्र को तब एक बड़े पत्थर से ढक दिया गया था. यह भी माना जाता है कि रविवार की सुबह स्वर्गदूतों ने पत्थर को लुढ़का दिया और यीशु कब्र से बाहर निकल गये. प्रत्येक ईसाई विश्वासी के लिए यीशु का पुनरुत्थान पाप और मृत्यु पर उसकी जीत का प्रतीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel