23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अनुश्रवण समिति की बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी पर चर्चा

अंचल के शिल्प प्रशिक्षण भवन सभागार में मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक हुई.

नारायणपुर प्रखंड सह अंचल के शिल्प प्रशिक्षण भवन सभागार में मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ विशाल अग्रवाल ने की. बैठक में शहजादपुर के मुखिया कैलाश भारती ने जीआर सूची में वैध सूचीबद्ध कई लोगों को पिछले साल राहत राशि नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. वार्ड सदस्य रमन कुमार ने वार्ड पांच में काली स्थान के पास जल जमाव से मुक्ति दिलाने का मांग की. जयपुर चूहर पश्चिम के मुखिया नीतिश कुमार ने बाढ़ क्षतिपूर्ति सूची में जुड़े लोगों को मोबाइल नंबर लिंक आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लिंक बैंक खाता से जुड़ाव संबंधी परेशानी को लेकर चर्चा की. त्रुटिपूर्ण जीआर सूची में सुधार और डिलीट हुए नये आवेदकों से आवेदन करने को कहा गया है. वार्ड सदस्य नित्यानंद यादव व रवींद्र मंडल ने ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धता बढ़ाने की मांग की. बैठक में तटबंध की सुरक्षा, मानव सुरक्षा व बचाव दल, पशुधन के लिए चिकित्सा व राहत, दवाई की उपलब्धता, गर्भवती महिलाओं व नवजातों की सूची, बाढ़ आश्रय स्थल व सामुदायिक रसोई के लिए उच्च व सुरक्षित स्थान वाले विद्यालयों की सूची, स्वच्छ पेयजल, चापाकल व शौचालय की उपलब्धता व तटबंधों की सुरक्षा को लेकर उचित उपाय समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ खुशबू कुमारी, सीएचसी प्रभारी डाॅ विनोद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रूस्तम कुमार रौशन, एएसओ प्रमोद कुमार, प्रीतम मिश्रा, सिंधु शर्मा, संजीव कुमार, नीतिश कुमार, भोला मंडल, अनिल पटेल व सभी राजस्व कर्मचारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

अनुज चौरसिया को बनाया गया भागलपुर विभाग का संयोजक

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार के सासाराम में चल रहे चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग में बिहार के सभी जिले और विभाग की नई दायित्वों का घोषणा किया गया. वहीं, भागलपुर विभाग (नवगछिया, भागलपुर, बांका) की भी घोषणा की गयी है. जिसमें अभाविप नवगछिया के कार्यकर्ता अनुज चौरसिया को भागलपुर विभाग का विभाग संयोजक बनाया गया है. अनुज चौरसिया पूर्व में नवगछिया नगर के नगर मंत्री, लगातार पांच बार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, एसएफडी प्रमुख, एसएफएस भागलपुर के जिला संयोजक, एसएफएस भागलपुर विश्वविद्यालय संयोजक, दक्षिण बिहार के प्रांत सह संयोजक के दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है. अनुज चौरसिया ने बताया कि अभाविप का विभाग संयोजक का दायित्व एवं बड़ी जिम्मेदारी होती है और विभाग संयोजक का दायित्व हम जैसे किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले कार्यकर्ता को मिलना एक सौभाग्य की बात है. कुणाल पांडे आशुतोष सिंह तोमर, हैप्पी आनंद भारद्वाज, शिवकुमार जिलोका, रविशंकर, कामाख्या, अमरेन्द्र,विश्वास वैभव, श्रीओम सिंह, कुसुम कुमारी, साक्षी भारद्वाज, पंकज यादव, संजीव कुमार, अरविंद सिंह, कौशल, रामकुमार साहु, डीपी सिंह आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel