वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में दलालों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गयी है. परीक्षा विभाग को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जा रहा है. विभाग के सेक्शन सी, बी, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय, यूजी पेडिंग शाखा, पीजी पेडिंग शाखा, कंप्यूटर रूम, मूल प्रमाण पत्र वितरण शाखा को दूसरे तल सहित अन्य स्थान पर सीसीटीवी कैमरा का कनेक्शन किया जा रहा है. इसकी सेंट्रलाइज्ड मॉनिटरिंग की व्यवस्था होगी. कुलपति सीधे तौर पर परीक्षा विभाग में होने वाले तमाम गतिविधियाें पर नजर रखेंगे. विवि प्रशासन के आदेश पर कैमरा लगाया जा रहा है. बता दें कि परीक्षा विभाग में बाहर से काम कराने आने वाले छात्र-छात्राओं से दलाल द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूले जाने का मामला कई बार प्रकाश में आ चुका है. एक माह पहले परीक्षा विभाग में फर्जी अंकपत्र व एडमिट कार्ड जारी करने का मामला प्रकाश में आया था. हालाकि मामले में जांच के उपरांत परीक्षा विभाग के एक कर्मचारी की मिलीभगत सामने आयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है