21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: बाजार में अक्षय तृतीया के बहाने कारोबार को रेस देने की तैयारी

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 को, उदया तिथि के अनुसार 30 को अक्षय तृतीया

-वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 को, उदया तिथि के अनुसार 30 को अक्षय तृतीया

वरीय संवाददाता, भागलपुर

अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में तैयारी शुरू हो गयी है. खासकर सर्राफा व्यवसायी या ऑटोमोबाइल क्षेत्र के सभी शोरूम में स्टॉक बढ़ा लिया गया है, ताकि ग्राहक मन पसंद खरीदारी कर सकें. कहीं लुभावने ऑफर की घोषणा की गयी है, तो कहीं ग्राहकों के स्वागत के इंतजाम किये गये हैं. इस बार उदया तिथि के अनुसार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को होगी.

सर्राफा बाजार में उपहारों की बहार

तनिष्क ने अपने वेडिंग-एक्सक्लूसिव सब-ब्रांड ””””रिवाह”””” के तहत अपना खास वेडिंग ज्वेलरी कलेक्शन मैथिली लांच किया है. तनिष्क तिलकामांझी के मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि मैथिली कलेक्शन 18 कैरेट और 22 कैरेट सोने में उपलब्ध है. सोने की ज्वेलरी के बनवाई के शुल्क पर और डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. स्वर्णिका ज्वेलर्स के संचालक विशाल आनंद ने बताया कि अक्षय तृतीया पर यहां जितना सोना खरीद की जायेगी, उतनी चांदी नि:शुल्क मिलेगी. जिला स्वर्णकार संघ के पूर्व सचिव विजय साह ने कहा कि भागलपुर में महानगर का प्रचलन शुरू हो गया है. इसलिए लोग हल्के वजन के आभूषण का ऑर्डर दे रहे हैं. सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी ने बताया कि उनके यहां ग्राहकों के बजट के अनुसार जेवर उपलब्ध है.

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में एसी व कूलर की होगी बिक्री

आदित्य विजन के मैनेजर अंगद कुमार ने बताया कि केवल अक्षय तृतीया के दिन 20 लाख से अधिक का कारोबार होगा. इस बार गर्मी बढ़ने के कारण एसी व कूलर की बिक्री अधिक हाेगी. पूरे बाजार से 10 करोड़ का कारोबार होगा. रियल इस्टेट में भी इस बार बेहतर कारोबार की उम्मीद है. क्रेड़ाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर बुकिंग शुरू हो गयी है. 10 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा. पांच फ्लैट व अन्य प्लॉट की बुकिंग होगी.

अक्षय तृतीया में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़ेगी राैनक

पहले लगन इसी बीच अक्षय तृतीया के बहाने ऑटोमोबाइल सेक्टर के कारोबार में उम्मीद से अधिक तेजी देखी जा रही है. बाइक के कारोबार पर 90 फीसदी और पूरे ऑटोमोबाइल क्षेत्र का कारोबार 70 से 80 फीसदी तक बढ़ गया है. ऐसे में 20 करोड़ के कारोबार की संभावना है. 10 करोड़ की लग्जरी गाड़ियां और छह करोड़ की बाइक की बिक्री की संभावना है. अक्षय तृतीय व लगन की बुकिंग साथ-साथ हो रही है. कई ऐसे लोग हैं, जो लगन के बहाने अक्षय तृतीया तिथि को शुभ मानकर खरीदारी करेंगे. बाइक शोरूम के जीएम कन्हैया लाल ने बताया कि इस बार सभी कंपनी की 500 से अधिक बाइक की बिक्री होगी. केवल हीरो की बाइक 200 से अधिक पूरे जिले में बिकेगी. वहीं लग्जरी गाड़ी शोरूम के मैनेजर संजीत पांडेय ने बताया कि अक्षय तृतीया पर खरीदारी के शुभ मुहूर्त के बहाने उपभोक्ता अपनी-अपनी गाड़ी डिलिवरी करायेंगे. अब तक 90 गाड़ियों की बुकिंग हुई है, लगन और अक्षय तृतीया को मिलाकर 10 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा,

अक्षय तृतीया पर सोना के साथ मिट्टी का मटका, पीतल व पीली सरसों खरीदना है शुभ

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शाम 5:31 बजे से प्रारंभ होकर 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:12 बजे समाप्त होगी. हिन्दू धर्म में उदयातिथि का विशेष महत्व होता है, इसलिए अक्षय तृतीया का पूजन 30 अप्रैल को होगा. पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि 29 को सायं 5:31 बजे से तृतीया है. यह तिथि 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:12 बजे समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल बुधवार को मनाया जायेगा. पंडित अंजनी शर्मा ने बताया कि यदि इस दिन सोना खरीदना संभव न हो, तो मिट्टी का मटका, पीतल की वस्तुएं या पीली सरसों खरीदें, यह शुभ माना जाता है. ऐसा करने से सुख और समृद्धि का आगमन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel