22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित बच्चों के इलाज की तैयारी शुरू

मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित बच्चाें के बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित बच्चाें के बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. पटना मुख्यालय ने सूबे के सभी सरकारी अस्पताल में कार्यरत हॉस्पिटल एवं हेल्थ मैनेजर को बुलाया है. प्रशिक्षण सत्र में मैनेजरों को बताया जायेगा कि अगर कोई मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित बच्चा इलाज के लिए अस्पताल आता है तो हेल्थ मैनेजर की क्या भूमिका होगी. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हाॅस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता, हेल्थ मैनेजर वीरमणि एवं मधुकर रवाना हुए.

ओपीडी में इलाज कराने आये मरीज रहे गर्मी व उमस से बेहाल

मायागंज व सदर अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को इलाज कराने आये मरीज व उनके परिजन भीषण गर्मी व उमस में बेहाल रहे. दोनों अस्पतालों में करीब 2500 मरीज इलाज कराने आये. इनके साथ आये परिजनों की संख्या करीब-करीब इतनी ही थी. मायागंज अस्पताल के ओपीडी भवन में काफी भीड़ लगी रही. अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे समेत अन्य जांच केंद्र, डॉक्टर चेंबर व दवा काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लगी रही. भीड़ के कारण गर्मी में ओपीडी परिसर में पैर रखने की जगह नहीं बची. भीड़ के बीच मरीजों को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. लोगों का शरीर पसीना से तरबतर हो गया. मामले पर ओपीडी के प्रबंधक सौरव कुमार ने बताया कि इस बार एसी के मेंटेनेंस की प्रक्रिया अबतक शुरू नहीं हुई है. ओपीडी के सभी डॉक्टर चेंबर में एसी लगा है, लेकिन मेंटनेंस के अभाव में यह काम नहीं कर रहा है. गायनी विभाग में महिलाओं की जांच करने वाली महिला चिकित्सकों की अक्सर शिकायत रहती है कि एसी को ठीक कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel