25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अलविदा की नमाज को लेकर मस्जिदों में तैयारी पूरी

भागलपुर में अलविदा जुमा की नमाज की तैयारियां पूरी हो चुकी है.

कड़ी धूप व गर्मी से बचाव के लिए मस्जिदों में की जा रही पंडाल व जेनरेटर की व्यवस्थावरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले भर की मस्जिदों में अलविदा की नमाज को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार को माह-ए- रमजान का अंतिम जुमा है. जबकि रमजानुल मुबारक का 27वां रोजा होगा. अलविदा की नमाज को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है. कड़ी धूप व गर्मी को लेकर मस्जिदों में पंडाल व जेनरेटर की व्यवस्था की जा रही है. अलविदा के मौके पर मस्जिदों में तकरीर व अलविदाई खुतवा होगा. इसके बाद जुमा की फर्ज नमाज अदा करेंगे.

शहबाजिया जामा मस्जिद खानकाह मौलानाचक के सज्जादानशीन सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी जुमा की नमाज पढ़ायेंगे. इसके बाद कजा-ए-उम्री की भी नमाज पढ़ाई जायेगी. अलविदा की नमाज खानकाह-ए-पीर दमड़िया के सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन पढ़ायेंगे. भीखनपुर जामा मस्जिद में कारी नसीम अशरफी, इशाकचक जामा मस्जिद में मौलाना सरताजुल आलम कादरी, बरहपुरा जामा मस्जिद में हाफिज कुदरतउल्लाह पढ़ायेंगे.

मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने बताया कि रमजान के महीने के आखिरी जुमा को अलविदा या जमातुल विदा भी कहते है, यू तो इस माह के हर दिन की अहमियत है. लेकिन जुमा को और दिनों का सरदार कहा जाता है.

अलविदा नमाज का समय

शहबाजिया जामा मस्जिद खानकाह मौलानाचक — दोपहर 2. बजे

शाही मस्जिद खलीफाबाग — दोपहर 1.25 बजेसुलतानुल मशाइख मशाकचक मस्जिद — दोपहर 1.30 बजे

बरहपुरा जामा मस्जिद — दोपहर 1. 20 बजे

भीखनपुर जामा मस्जिद — दोपहर 1. 15 बजेतातारपुर जामा मस्जिद — दोपहर 1. बजेशाहजंगी ईदगाह — दोपहर 2. बजे

हबीबपुर जामा मस्जिद — दोपहर 1.30 बजेचमेलीचक जामा मस्जिद – दोपहर 1.30

हबीबपुर अनजान शाह नगर मस्जिद – दोपहर 1. बजे—-

ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुईप्रतिनिधि,सबौर

सबौर थाना में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान, नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं सभी पंचायत के मुखिया नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. शांति समिति के सभी सदस्यों ने ईद और रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का फैसला लिया. थाना अध्यक्ष ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि कहीं भी किसी भी प्रकार के कोई गलत गतिविधि दिखे तो तत्काल सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel