22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: वार्डों में पार्षद कक्ष निर्माण की तैयारी शुरू, अमीन को सौंपी 22 जगहों के लिए जमीन मापी की जिम्मेदारी

- अमीन की रिपोर्ट पर निगम के योजना शाखा तैयार करेंगे एस्टिमेट, एजेंसी चयनित होने के साथ शुरू होगा काम

– अमीन की रिपोर्ट पर निगम के योजना शाखा तैयार करेंगे एस्टिमेट, एजेंसी चयनित होने के साथ शुरू होगा काम- 29 वार्डों में कुछ पार्षद कक्ष बने, अधिकांश में जमीन नहीं मिली

वरीय संवाददाता, भागलपुर

नगर निगम ने शहर के विभिन्न वार्डों में पार्षद कक्ष निर्माण को लेकर गंभीरता दिखायी है. पहले चरण में 22 वार्डों में पार्षद कक्ष बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए अमीन को जमीन की मापी करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. निगम प्रशासन ने अमीन से जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य के लिए एस्टिमेट तैयार किया जा सके.

वहीं, शेष 29 वार्डों की स्थिति को लेकर नगर निगम का कहना है कि इनमें से कुछ वार्डों में पहले से ही पार्षद कक्ष बने हुए हैं, जबकि अधिकांश वार्डों में जमीन उपलब्ध नहीं हो पायी है. ऐसे वार्डों में जैसे ही जमीन चिह्नित होगी, अमीन द्वारा मापी की जायेगी और उसी आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. दरअसल, कुछ दिन पहले निगम में स्थायी समिति की बैठक हुई थी, जिसमें नगर सरकार और उनकी कैबिनेट ने पार्षद कक्ष का मुद्द उठाया था. साथ ही फैसला लिया था कि इसको जितनी जल्दी हो बनवाया जाये.

मॉडर्न बनेगा पार्षद कक्ष

हरेक वार्ड में पार्षद कक्ष मॉडर्न बनेगा. इसमें कमरा के साथ बड़ा हॉल भी रहेगा. वहीं, पानी, शौचालय और बिजली जैसी मुलभूत सुविधाएं रहेंगी.

99 हजार रुपये तक के नागरिक सुविधा कार्यों के लिए आने लगे आवेदन

नगर निगम ने वार्डों में 99 हजार रुपये तक की लागत वाले नागरिक सुविधा कार्यों को सीधे तौर पर कराने का फैसला लिया है. इसके लिए पार्षदों द्वारा आवेदन आने शुरू हो गये हैं. ऐसे कार्यों के लिए अब टेंडर की प्रक्रिया नहीं अपनायी जायेगी, जिससे कार्य शीघ्रता से शुरू और पूरा हो सके. दरअसल, टेंडर प्रक्रिया अपनाने से न केवल फाइलों को कई स्तरों से गुजरना पड़ता है, बल्कि कार्य आरंभ होने में भी काफी समय लग जाता है. इसे देखते हुए हाल ही में स्थायी समिति की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था, जिस पर सहमति बनते ही निर्णय लिया गया कि अब 99 हजार रुपये तक के कार्य नगर आयुक्त की स्वीकृति से सीधे कराये जायेंगे.-कोट-

पार्षद कक्ष वार्डों में बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. अभी 22 वार्डों के लिए जमीन मिली है और उसकी मापी अमीन से करायी जा रही है. रिपोर्ट आने के साथ एस्टिमेट तैयार किया जायेगा. बांकी के वार्डों में से कुछ में बन गया है और जहां नहीं बना है, वहां जमीन नहीं मिली है. जमीन मिलते ही वहां भी पार्षद कक्ष बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.- आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारी, नगर निगम, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel